scriptकिसानों के साथ अन्याय कर रही सरकार | Government is doing injustice with farmers | Patrika News
उदयपुर

किसानों के साथ अन्याय कर रही सरकार

डोडा-चूरा नष्टीकरण नहीं कर मुआवजा दिलाएं

उदयपुरJul 07, 2021 / 05:40 pm

surendra rao

Government is doing injustice with farmers

किसानों के साथ अन्याय कर रही सरकार

मेनार. (उदयपुर). क्षेत्र के अफीम काश्तकारों ने उपखंड अधिकारी, आबकारी अधिकारी को ज्ञापन देकर डोडा-चूरा का नष्टीकरण नहीं कर मुआवजा दिलाने की मांग की है। वल्लभनगर मावली के किसानों ने ज्ञापन में बताया कि विगत दो साल से अफीम डोडा-चूरा नष्टीकरण के बजाए 1 हजार दो सौ रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से मुआवजा दिया जाए। वही बताया कि अन्य तहसीलों व जिलों में 5 साल से डोडा-चूरा नष्ट नहीं किया है। मावली व वल्लभनगर के किसानों के साथ सरकार अन्याय कर रही है। किसानों ने बताया कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने के दौरान किसान यूनियन के बाबू लाल गाडरी, पार्षद रामेश्वर खटीक, शंकर प्रसाद गाडरी नान्दोली खुर्द, इंटाली सरपंच प्रतिनिधि भरत मेनारिया, गंगाराम जणवा, उदय लाल मेनारिया, ओंकार लाल, गोपीलाल, पन्ना लाल पुष्करणा, कमलाशंकर मेनारिया, नारायण पुष्करणा, भेरू लाल जोशी, विनोद मेनारिया सहित अनेक किसान मौजूद थे।
विभाग ने नहीं लिया निर्णय
क्षेत्र में पिछले 2 साल का डोडा-चूरा घरो में पड़ा हैं। इतने लंबे समय तक किसान के पास डोडा चूरा का स्टॉक रखना, परेशानी वाला होता है और सडऩे व अन्य कारणों से डोडा-चूरा नष्ट भी हो जाता है। अब किसान के सामने दुविधा यह है कि कम पाए जाने पर उन पर कोई कार्रवाई तो ना हो जाए, इससे लेकर किसान चिंतित हैं।

Hindi News / Udaipur / किसानों के साथ अन्याय कर रही सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो