जिले में तोतापुरी आम की सबसे अधिक मांग रहती है। इसके साथ ही बादाम भी काफी बिकता है।
राजस्थान के इन 42 स्कूलों में मिलेगा व्यावसायिक शिक्षा का ज्ञान, अंकतालिका में जुड़ेंगे नंबर, जानें कब से शुरू होंगे एडमिशन
जल्द ही आएंगे लंगड़ा और दशहरीउदयपुर में जल्द ही उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों के आम की आवक शुरू होगी। इनमें लंगड़ा, दशहरी, चौसा और सजरी आम मेवाड़ में पसंद किए जाते हैं।
तोतापुरी – 40 से 50 – 50 से 60
बादाम – 50 से 60 – 60 से 70
केसर – 90 से 110- 100 से 130
दक्षिण भारत का हापुस – 70 से 90 – 80 से 110
रत्नागिरी का हापुस – 110 से 120 – 130 से 140
सुंदरी – 55 से 60 – 70 से 80
(भाव रुपए प्रति किलो के हिसाब से, हापुस की कीमत दर्जन के अनुसार)
मुकेश खिलवानी ने बताया कि उदयपुर में विभिन्न प्रजातियों के आम की प्रतिदिन 50 से 60 टन आवक होती है। यह आम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी सप्लाई किया जाता है। मौसम परिवर्तन से कुछ आम की फसल में गुठली काली पड़ रही है तो कुछ की साइज छोटी ही है।