scriptउदयपुर टॉप 10 में कहीं नहीं, टॉप 20 से भी आउट, 4 माह से खराब प्रदर्शन | Education Ranking, Udaipur On 28th Place, Poor Performance Of Udaipur | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर टॉप 10 में कहीं नहीं, टॉप 20 से भी आउट, 4 माह से खराब प्रदर्शन

शिक्षा विभाग की अप्रेल माह की रैंकिंग में उदयपुर का 28वां स्थान, जबकि राजसमंद बेहतरीन प्रदर्शन कर पहुंचा तीसरे स्थान पर, शिक्षा विभाग की ओर से अप्रेल माह की जारी की गई रैंकिंग

उदयपुरMay 02, 2023 / 02:52 pm

madhulika singh

education

Children who came for examination got lock on school

शिक्षा विभाग की रैंकिंग में उदयपुर जिला एक बार फिर से पिछड़ गया है। पिछले चार माह से उदयपुर टॉप 10 में कहीं नहीं है और टॉप 20 से भी बाहर हो चुका है। अप्रेल माह में भी ये 28वें स्थान पर रहा। वहीं, संभाग के अन्य जिले भी उदयपुर से आगे निकल गए हैं। इस बार सूची में सबसे अधिक स्कोर कर के जैसलमेर पहले स्थान पर, चुरू दूसरे और राजसमंद तीसरे स्थान पर रहा है। गौरतलब है कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से हर माह रैंकिंग जारी की जाती है। इसमें विभिन्न पैरामीटर्स के आधार पर जिले का प्रदर्शन देखा जाता है। इसमें इस साल अब तक उदयपुर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
टॉप 10 में केवल राजसमंद

शिक्षा विभाग की रैंकिंग में टॉप 10 में उदयपुर संभाग का केवल राजसमंद जिला है। जबकि अब तक सबसे पिछड़ते आ रहे प्रतापगढ़़ ने भी अपने प्रदर्शन में सुधार किया है और वह 11वें स्थान पर पहुंच गया है। संभाग के अन्य जिलों की बात करें तो चित्तौड़ का 18वां, बांसवाड़ा का 22वां और डूंगरपुर का 25वां स्थान रहा है। वहीं, उदयपुर संभाग में सबसे पिछड़ा साबित हुआ है और प्रदर्शन में कहीं सुधार नहीं हुआ।
इन पैरामीटर्स पर होती है रैंकिंग

शिक्षा विभाग ने प्रतिमाह रैंकिंग के लिए कुल 4 श्रेणियां तय की हैं। इन श्रेणियों के 150 अंक निर्धारित हैं। इसमें शैक्षणिक श्रेणी के 100 अंक, नामांकन के 20 अंक, सामुदायिक सहभागिता के 20 अंक और आधारभूत सुविधाओं के 10 अंक तय हैं। शैक्षणिक श्रेणी के अंकों को 7 बिंदुओं में, नामांकन व सामुदायिक सहभागिता के अंकों को 3-3 बिंदुओं और आधारभूत सुविधाओं के अंकों को 2 बिंदुओं में बांटा गया है।
शिक्षा विभाग की जिला आधारित रैंकिंग –

रैंक – जिला – स्काेर

1. जैसलमेर – 66.13

2. चुरू – 65.00

3. राजसमंद – 64.45

4. भरतपुर – 61.86
5. करौली – 55.74

6. झालावाड़ – 55.58

7. बूंदी – 55.52

8. सीकर -51.90

9. सवाई माधोपुर – 51.74

10. गंगानगर – 51.44

11. प्रतापगढ़ – 50.79
12. झुंझुनूं- 50.63

13. अलवर – 48.64

14. नागौर – 47.70

15. अजमेर – 47.53

16. कोटा – 46.79

17. जयपुर -45.90

18. चित्तौड़गढ़ – 44.86

19. हनुमानगढ़ – 44.83
20. दौसा – 43.24

21. भीलवाड़ा – 40.86

22. बांसवाड़ा – 40.37

23. बारां – 40.37

24. धौलपुर – 40.11

25. डूंगरपुर – 40.00

26. बीकानेर- 38.14

27. टोंक -38.06
28. उदयपुर – 37.88

29. पाली – 37.87

30. बाड़मेर – 37.52

31. सिरोही – 36.98

32. जोधपुर – 36.90

33. जालौर – 35.70

ये है संभाग की स्थिति
राजसमंद- 3 रैंक

प्रतापगढ़ – 11 वीं रैंक

बांसवाड़ा – 22 वीं रैंक

डूंगरपुर – 25 वीं रैंक

उदयपुर- 28वीं रैंक

Hindi News / Udaipur / उदयपुर टॉप 10 में कहीं नहीं, टॉप 20 से भी आउट, 4 माह से खराब प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो