अंबानी परिवार उदयपुर की पिछोला में करेगा श्रीनाथजी की आरती
www.patrika.com/rajasthan-news
अंबानी परिवार उदयपुर की पिछोला में निकालेगा श्रीनाथजी की आरती
मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. झीलों की नगरी में देश के ख्यात उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की अगले महीने होने वाली शाही का उदयपुर में होने वाले शाही आयोजन को लेकर इवेंट कंपनी ने उदयपुर में काम शुरू कर दिया है। इस आयोजन को लेकर कई स्वीकृतियां प्रशासन से मांगी गई है और उनको लेकर उदयपुर की झील सुरक्षा एवं विकास की मंगलवार को बैठक हुई जिसमें स्वीकृति के लिए फाइल जयपुर भेजने की अनुशंसा की गई है। अलग-अलग विभागों को एक इवेंट कंपनी ने 8 और 9 दिसम्बर को उदयपुर के पिछोला झील और आसपास के क्षेत्र में होने वाले आयोजन को लेकर जो स्वीकृतियां मांगी उसको लेकर बैठक कलक्टरी में हुई, बैठक में समिति अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक उपस्थित नहीं थे, सदस्य सचिव नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग ने सभी विभागों से मांगी स्वीकृतियों को लेकर चर्चा की। पिछोला झील में शाही आयोजन के दौरान श्रीनाथजी की नाव में आरती करने, सजावट, रोशनी सहित आदि तथा होटल में टेंट लगाने से लेकर स्टेज बनाने के लिए भी स्वीकृतियां मांगी है। झील के अंदर जेटी का आकार करीब तीन हजार स्कवायर मीटर करने से लेकर पास के क्षेत्र में आतिशबाजी की स्वीकृति भी मांगी। बैठक में समिति के सदस्य झील प्रेमी तेजशंकर पालीवाल ने कहा कि आतिशबाजी से झील का पानी प्रदूषित नहीं हो, झीलों में मछलिया नहीं मरे, झीलों में कचरा नहीं गिरे और आतिशबाजी से आकाश में पक्षी नहीं मरे इन शर्तों पर पूरा ध्यान रखा जाए तथा अब तक जो भी फैसले और निर्देश जारी हुए उनकी पालना इस आयोजन में जरूर हो, यह स्वीकृति की शर्तोँ में अंकित किया जाए। बैठक में यूआईटी, नगर निगम, सिंचाई, प्रदूषण, मत्स्य व पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे। समिति के स्थानीय निर्णय पर कलक्टर की मुहर लगने के बाद फाइल सक्षम स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजी जाएगी।
—
यह भी चर्चा हुई
– झील के अंदर आतिशबाजी नहीं की जाए
– आतिशबाजी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के अर्जुन गोपाल बनाम में दिए फैसले की पूरी पालना हो
– झील किनारे आतिशबाजी से भी कोई अपशिष्ट झील में नहीं जाए
—
यह कार्यक्रम होंगे
– सजावट व रोशनी
– नाव में श्रीनाथजी की आरती
– आतिशबाजी
– जेटी विस्तार की स्वीकृति
Hindi News / Udaipur / अंबानी परिवार उदयपुर की पिछोला में करेगा श्रीनाथजी की आरती