मुख्यमंत्री राजस्थान के उदयपुर शहर के समीप कानपुर पंचायत में खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने डांगी समाज के जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आपने किसान के बेटे को चुनकर जो भरोसा किया है हम कभी भी आपके भरोसे को टूटने नहीं देंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार
राजस्थान की आठ करोड़ जनता की है और 200 विधानसभा में काम करती है। हम यह नहीं कहते कि यहां हमारा विधायक है और वहां हमारी नहीं है, हम जनता के सेवक हैं और उनके लिए सभी जगह काम कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमने संकल्प पत्र में जो वायदे किए वो सब पूरे करेंगे। आने वाले समय में राजस्थान विकसित राजस्थान बनने वाला है।
2024 में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ
मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में 19 में से 17 पेपर लीक हुए। विपक्षी कुछ भी कहे, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि एसआईटी गठित हमने की, गिरफ्तारियां हमने की, आरोपियों को जेल में हमने डाला। उन्होंने तो कुछ किया भी नहीं और बोले चिंता की जरुरत नहीं है, सरकार काम कर रही है।
खेलों के प्रोत्साहन के लिए सरकार कर रही काम
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि देश में युवा, महिला, किसान और मजदूर का उत्थान होगा तो देश का उत्थान होगा। गांव व ढाणी में छिपी प्रतिभाओं को ऐसे आयोजनों से मौका मिलता है और उनकी प्रतिभाएं सामने आती है। मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार काम कर रही है।
राहुल गांधी पर कसा तंज
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि आलू से सोना कैसे पैदा होता है यह हमें नहीं पता, लेकिन हम किसानों की प्यासी धरती को पानी जरूर दे देंगे यह वायदा है। धरती को पानी मिलेगा तो वह सोना खुद ब खुद उगल देगी।