पुलिस ने पकड़ा चालक को
हादसे की सूचना पर हिरणमगरी थाना पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा। बच्चों की हालत के बारे में जानकारी लेने के साथ ही वैन चालक साहिल कच्छावा को हिरासत में ले लिया और वैन को जब्त किया। पुलिस ने वैन चालक के नशे की हालत में होने की पुष्टि की है। उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।लीपापोती में जुटा स्कूल प्रशासन
घटना के बारे में बात करने पर स्कूल प्रशासन पूरी तरह से लीपापोती करता नजर आया। प्रिंसिपल रीना दवे से बात करने पर उन्होंने कहा कि मामला पूरी तरह से झूठा है। ऐसी कोई घटना नहीं हुई। बच्चे पूरे दिन स्कूल में थे। चालक नशे में हो, ऐसी भी कोई बात नहीं है। कुछ लोग बेवजह माहौल बना रहे हैं।वैन चालक नशे में तो जांच क्यों नहीं की?
नशे में चालक, किसी ने जांचा क्यों नहीं? घटना के बाद सवाल खड़े होते हैं कि स्कूल वैन चालक नशे में था तो उसकी जांच किसी ने क्यों नहीं की? उसे स्कूली बच्चों को लाने, ले जाने की अनुमति कैसे दी गई? क्या स्कूल प्रशासन चालक के आचरण की पूरी जानकारी रखना है? इन सवालों का जवाब स्कूल प्रशासन के पास नहीं है।सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की
परिजनों ने वैन चालक के साथ ही स्कूल प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की है। बच्चों को लाना-ले जाना महत्वपूर्ण कार्य है। ऐसे में वैन चालक को रखने से पहले अनुभव और आचरण की पुख्ता जांच होनी चाहिए।हादसे के बाद भयभीत हुए बच्चे
अचानक हुए हादसे में गिरे बच्चे चोटिल हुए, वहीं वैन में सवार अन्य बच्चे भी भयभीत हो गए। घटना के बाद बच्चे रोने-चिल्लाने लगे, जिन्हें आसपास मौजूद लोगों ने संभाला। वैन के ड्राइवर को भी लोगों ने ही पकड़कर बैठा दिया। उसे जमकर खरी-खरी सुनाई। पुलिस के पहुंचने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।इनका कहना…
स्कूल वैन में सवार बच्चों के साथ घटना होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वैन चालक नशे की हालत में था। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।–दर्शनसिंह, सीआई, हिरणमगरी थाना
स्कूल के सामने ही बच्चे गिरे
वैन चालक को हटा दिया है। घटना इतनी बड़ी नहीं है। स्कूल के सामने ही बच्चे गिरे थे। घटना अचानक कैसे हो गई, पता नहीं चला। बच्चे सुरक्षित है, ज्यादा चोट नहीं आई। परिजनों को संतुष्ट कर दिया। चालक नशे में नहीं था।–संगम मिश्रा, प्रबंधक, सेंट्रल एकेडमी स्कूल