scriptमुख्यमंत्री भजनलाल ने मेवाड़ को दी बड़ी सौगात, 40 करोड़ से होगा ये विकास कार्य | CM Bhajanlal gave big gift to Mewar eight assembly constituencies development will work done with 40 crores | Patrika News
उदयपुर

मुख्यमंत्री भजनलाल ने मेवाड़ को दी बड़ी सौगात, 40 करोड़ से होगा ये विकास कार्य

Rajasthan News : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेशभर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से प्रस्तावित 1631 कार्यों के लिए 99994.36 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई।

उदयपुरJul 03, 2024 / 11:25 am

Kirti Verma

Rajasthan News : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेशभर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से प्रस्तावित 1631 कार्यों के लिए 99994.36 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई। उदयपुर सलूम्बर की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ की लागत से सड़क सुदृढीकरण, मिसिंग लिंक, नॉनपेचेबल सड़कों के काम स्वीकृत किए हैं। आठों विधानसभा क्षेत्रों में 57 सड़क कार्यों के लिए लगभग 40 करोड़ रूपए की स्वीकृतियां जारी की गई है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 करोड़ के कार्य स्वीकृत करने का प्रावधान है।
इन सड़कों के लिए स्वीकृति: शहर विधानसभा क्षेत्र में आयड़ पुलिया से शोभागपुरा तक सड़क के लिए 291.20 लाख, दुर्गा नर्सरी सड़क के लिए 57.37 लाख, धूलकोट चौराहा से माण्डल रोड वाली गली में सड़क के लिए 16.38 लाख, यूआईटी कॉलोनी सामुदायिक भवन के पीछे वाली सड़क के लिए 6.49 लाख, माधव कॉलोनी जैन मंदिर वाली गली में सड़क के लिए 7.32 लाख, शक्तिनगर गली नंबर 12 में सड़क के लिए 3.93 लाख, शक्तिनगर गली नंबर 14 में सड़क के लिए 4.54 लाख, सांई बाबा मंदिर तक सड़क के लिए 14 लाख, सागर कॉलोनी में सड़क के लिए 4.62 लाख, वार्ड 31 सेक्टर 5 बालिका स्कूल क्षेत्र में सड़क के लिए 10.50 लाख, वार्ड 37 के श्रीराम कॉलोनी महावीरम के सामने चिराग कॉम्प्लेक्स सड़क के लिए 5.25 लाख, नांदेश्वर कॉलोनी में सड़क के लिए 15.40 लाख, अपोलो आर्टस तक के लिए 35 लाख तथा गांधीनगर रामदेव मंदिर से दुधिया गणेशजी सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए 28 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।
यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार देने जा रही ये बड़ी सौगातें, आज विधानसभा में इन विधेयकों पर होगी चर्चा

उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में उपला गुढ़ा (बुझाड़ा) से बीड़ा ग्राम पंचायत तक सड़क के लिए 110 लाख, गोरेला से कोडियाट लिंक रोड़ के लिए 100 लाख, एकलिंगपुरा से केसरपुरा सड़क के लिए 78 लाख, झाड़ोल मुख्य सड़क से चौकड़िया तक सड़क निर्माण के लिए 56 लाख, बड़ी से उपली बड़ी सड़क निर्माण के लिए 50 लाख, एआर दमा खेड़ा के लिए 54 लाख तथा नाई-पोपल्टी सड़क से श्मशान तक लिंक रोड के लिए 52 लाख स्वीकृत किए गए।

Hindi News / Udaipur / मुख्यमंत्री भजनलाल ने मेवाड़ को दी बड़ी सौगात, 40 करोड़ से होगा ये विकास कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो