बड़ा हादसा टला
ट्रांसफार्मर से टकराई कार, विद्युत सप्लाई बंद
घासा/मावली(उदयपुर) तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत घासा में सोमवार देर रात्रि को एक कार चालक ने ट्रांसफॉर्मर को टक्कर मार दी। जिससे पूरे गांव में बिजली बंद हो गई। जानकारी के अनुसार पलाना की ओर से आ रही एक कार ने देर रात्रि ट्रांसफॉर्मर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रांसफॉर्मर का खंभा टूटकर गिर गया। हादसे में कार का आगे का हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार चालक को भी मामूली चोटें आई। कार की टक्कर से ट्रांसफॉर्मर के साथ 3 से 4 खंभे व तार टूटकर गिर गए। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर एवं खंभे टूटकर सड़क मार्ग पर गिर गए। जिससे लगभग 1 घण्टा जाम लगा रहा। तत्पश्चात् ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर के तार तोड़कर खंभों को सड़क से दूर किया। इधर, जैसे ही ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हुआ, पूरे घासा गांव में बिजली सप्लाई बंद हो गई। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को इस सम्बंध में सम्पर्क किया। मगर, विभाग के कर्मचारी प्रात:काल मौके पर पहुंचे। मंगलवार देर शाम तक विद्युत लाइन एवं ट्रांसफॉर्मर के दुरस्तीकरण का कार्य जारी रहा। विद्युत सप्लाई बंद होने के कारण ग्रामीणों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं गांव सहित क्षेत्र में विद्युत सम्बंधी आवश्यक कार्य भी प्रभावित हुए। देर शाम को सूचना को लगभग 23 घण्टे बाद विद्युत सप्लाई सुचारू हुई। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।