Biparjoy Trending On Social Media: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ना केवल देश में बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिपरजॉय ट्रेंड कर रहा है।
उदयपुर•Jun 17, 2023 / 02:25 pm•
Akshita Deora
Biparjoy Trending On Social Media: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ना केवल देश में बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिपरजॉय ट्रेंड कर रहा है। अब तक लाखों ट्वीट्स हो चुके हैं तो वहीं यूट्यूब, इंस्टा, फेसबुक आदि के माध्यम से भी चक्रवाती तूफान की खबरें लोगों का ध्यान खींच रही हैं। वहीं बिपरजॉय को लेकर रील्स, वीडियो, पोस्ट को भी सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कई लोगों ने मीम्स भी बनाने शुरू कर दिए हैं तो कई गंभीरता से एक-दूसरे को सतर्क रहने के लिए मैसेज फॉरवर्ड कर रहे हैं।
चक्रवात के नाम की वजह जानना चाह रहे: कई लोग बिपरजॉय चक्रवात के नाम रखने की वजह भी जानना चाह रहे हैं। ऐसे में इंटरनेट पर भी ये कई बार सर्च किया जा रहा है। दरअसल, चक्रवात बिपरजॉय 6 जून 2023 को अरब सागर में उठा था। शुरुआती 6 दिनों तक ये कराची की तरफ बढ़ा, लेकिन बाद में रास्ता बदलकर गुजरात की तरफ आया। इसका नाम बांग्लादेश ने दिया है। बिपरजॉय एक बंगाली शब्द है जिसका अर्थ होता है च्च्आपदा’’। सभी देशों को किसी भी तूफान का नाम रखने के लिए बारी-बारी से मौका दिया जाता है। इसके लिए कुछ नियम बने हुए हैं।
Hindi News / Udaipur / नेट पर सबसे ज्यादा किया जा रहा सर्च, सोशल मीडिया पर वायरल Biparjoy