भीलवाड़ा शहर में गूंजे महर्षि पाराशर के जयकारे
इस बार अक्षय तृतीया पर कई शुभ योग बन रहे हैं। इनमें खरीदारी करना लाभप्रद रहेगा। तृतीया तिथि 22 अप्रेल सुबह 07.50 से 23 अप्रेल सुबह 07.49 तक रहेगी।Live दर्शन करने के लिए अब नहीं जाना होगा मंदिर, देवस्थान विभाग कर रहा है कुछ ऐसी व्यवस्था
ये योग बन रहेअक्षय तृतीया पर आयुष्मान योग सुबह 9.26 तक, सौभाग्य योग पूरे दिन रहेगा, त्रिपुष्कर योग सुबह 05.49 से 07.49 बजे तक, रवि योग रात्रि 11.24 से सुबह 05.48 तक, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग रात्रि 11.24 से सुबह 05.48 तक रहेंगे। अक्षय तृतीया पर विवाह करना, सोना, वाहन, मकान आदि की खरीदारी करना शुभ माना जाता है।