scriptकिशोरी को बहला फुसलाकर ले गया युवक, दूधमुंहे बच्चे के साथ लौटी | A young man seduced a teenage girl and took her away, she returned with an infant | Patrika News
उदयपुर

किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया युवक, दूधमुंहे बच्चे के साथ लौटी

Udaipur News: उदयपुर शहर के एक युवक द्वारा किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया।

उदयपुरAug 25, 2024 / 03:09 pm

Suman Saurabh

A young man seduced a teenage girl and took her away, she returned with an infant

Demo Photo

उदयपुर। शहर के एक थाना क्षेत्र में करीब दो वर्ष पूर्व किशोरी को एक युवक बहला फुसलाकर ले गया। पिछले दिनों किशोरी घर लौटी तो गोद में दूधमुंहा बच्चा था। इसको लेकर किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का केस दर्ज कराया।
पुलिस ने बताया कि पिता की रिपोर्ट पर 17 वर्षीय किशोरी को दस्तयाब किया। शनिवार को उसका मेडिकल चेकअप कराया और उसके नौ माह के बेटे का डीएनए सेम्पल लिया गया। पीडि़ता ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी इच्छा से माछला मगरा निवासी ईश्वरलाल वैष्णव के साथ गई थी। वह उसे सूरत-अहमदाबाद ले गया और उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रही। इस दौरान उसने एक बेटे को जन्म दिया जो अभी नौ माह का है। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर कार्रवाई की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

Hindi News / Udaipur / किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया युवक, दूधमुंहे बच्चे के साथ लौटी

ट्रेंडिंग वीडियो