scriptOMG! बंद होने जा रहा स्टार प्लस का सबसे बड़ा शो, नाम जान चौंक उठेंगे आप | ye rishta kya kehlata hai off air soon | Patrika News
TV न्यूज

OMG! बंद होने जा रहा स्टार प्लस का सबसे बड़ा शो, नाम जान चौंक उठेंगे आप

आपको जानकर हैरानी होगी की इन टीवी शोज के अलावा अब स्टार प्लस का एक बहुत बड़ा शो भी ऑफ एयर होने वाला है।

Jul 14, 2018 / 01:38 pm

Riya Jain

ye rishta kya kehlata hai off air soon

ye rishta kya kehlata hai off air soon

आज के दौर में जितना लोग सिनेमा से जुड़े हैं उससे कहीं ज्यादा लोग टीवी इंडस्ट्री के दीवाने हैं। लोगों के लिए टीवी सीरियल्स उनकी दिनचर्या में शामिल होते हैं। इस साल कई मशहूर शोज आए तो कई ऑफ एयर हो गए। अब तक टीवी शो ‘दिल संभल जा जरा’, ‘नामकरण’, इक्यावन’ और ‘मेरी दुर्गा’ जैसे सीरियल बंद हो चुके हैं। ऐसे में लगता है कि अब लोगों की सीरियल्स को लेकर आशांए और बढ़ गई हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की इन टीवी शोज के अलावा अब स्टार प्लस का एक बहुत बड़ा शो भी ऑफ एयर होने वाला है। वो सीरियल है ये रिश्ता क्या कहलाता है।

संजय दत्त की संजू के बाद सलमान भाई की बायोपिक को लेकर हुआ खुलासा, यहां जानें पूरी सच्चाई

ye rishta kay kahlata hai

जी हां, अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का नाम भी जुड़ने वाला है। हालांकि अभी इस शो से जुड़े लोग इस बात को अफवाह बता रहे हैं। दरअसल, हिना खान, करण मेहरा और रोहन मेहरा के सीरियल को छोड़ के बाद से इसका अनुमान लगाया जाने लगा था कि अब इस शो के दर्शक कम हो जाएंगे, लेकिन बीते कई महीनों में जिस तरह से इस सीरियल ने अच्छा प्रदर्शन किया और इस शो को एक बार फिर लोग चाव से देखने लगे।

ye rishta kay kahlata hai

हाल में शो की लीड एक्ट्रेस शिवांग जोशी ने इस खबर को लेकर कहा कि, ‘अभी ये सीरियल नहीं बंद होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ये सीरियल उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।’

ye rishta kay kahlata hai

इन दिनों सीरियल के निर्माता नए-नए ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा की यह सीरियल और कितने दिन टिक पाएगा।

व्हाट्स योर राशि फिल्म के दौरान प्रियंका को हुआ था हरमन से प्यार, शूटिंग खत्म होते ही करते थे ये काम…

href="https://www.patrika.com/bollywood-news/dhadak-actress-janhvi-kapoor-dressing-style-3089950/?ufrm=ssto" target="_blank" rel="noopener">धड़क के दौरान इस तरह के कपड़े पहनना पसंद करती थीं जाह्नवी, देखें वीडियो

href="https://www.patrika.com/bollywood-news/kareena-kapoor-and-akshay-kumar-cast-in-karan-johar-next-movie-3090235/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">करीना के हाथ लगी करण की ये बड़ी फिल्म, लीड किरदार में होंगे मिस्टर खिलाड़ी

Hindi News / Entertainment / TV News / OMG! बंद होने जा रहा स्टार प्लस का सबसे बड़ा शो, नाम जान चौंक उठेंगे आप

ट्रेंडिंग वीडियो