संजय दत्त की संजू के बाद सलमान भाई की बायोपिक को लेकर हुआ खुलासा, यहां जानें पूरी सच्चाई
जी हां, अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का नाम भी जुड़ने वाला है। हालांकि अभी इस शो से जुड़े लोग इस बात को अफवाह बता रहे हैं। दरअसल, हिना खान, करण मेहरा और रोहन मेहरा के सीरियल को छोड़ के बाद से इसका अनुमान लगाया जाने लगा था कि अब इस शो के दर्शक कम हो जाएंगे, लेकिन बीते कई महीनों में जिस तरह से इस सीरियल ने अच्छा प्रदर्शन किया और इस शो को एक बार फिर लोग चाव से देखने लगे।
हाल में शो की लीड एक्ट्रेस शिवांग जोशी ने इस खबर को लेकर कहा कि, ‘अभी ये सीरियल नहीं बंद होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ये सीरियल उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।’
VIDEO: कुछ फैंस ने कैटरीना के साथ किया शर्मनाक व्यवहार, सड़क के बीचो-बीच सुनाने लगे खरी-खोटी
OMG! सपना चौधरी की बदली ऐसी काया… पहचानना हुआ मुश्किल, रेट्रो अंदाज में दिखा नया लुक
इन दिनों सीरियल के निर्माता नए-नए ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा की यह सीरियल और कितने दिन टिक पाएगा।
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/dhadak-actress-janhvi-kapoor-dressing-style-3089950/?ufrm=ssto" target="_blank" rel="noopener">धड़क के दौरान इस तरह के कपड़े पहनना पसंद करती थीं जाह्नवी, देखें वीडियो
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/kareena-kapoor-and-akshay-kumar-cast-in-karan-johar-next-movie-3090235/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">करीना के हाथ लगी करण की ये बड़ी फिल्म, लीड किरदार में होंगे मिस्टर खिलाड़ी