scriptBigg Boss 13: घर से बेघर हुए विशाल सिंह! गाड़ी में घूमते हुए की वीडियो हो रही है वायरल | Vishal ADditya Singh Is Out From Bigg Boss! | Patrika News
TV न्यूज

Bigg Boss 13: घर से बेघर हुए विशाल सिंह! गाड़ी में घूमते हुए की वीडियो हो रही है वायरल

बिग बॉस से विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) के बाहर होने की खबर हो रही है बाहर
गाड़ी में घूमते हुए दिखाई दिए विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh)

Feb 02, 2020 / 12:57 pm

Shweta Dhobhal

विशाल आदित्य सिंह बिग बॉस के घर से हुए

विशाल आदित्य सिंह बिग बॉस के घर से हुए

नई दिल्ली। जल्द ही ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) का फिनाले होने वाला है। फिनाले के चलते दर्शकों में इस बात लेकर काफी रूचि है कि टॉप 3 की लिस्ट में किस प्रतियोगी का नाम शामिल होगा। वैसे आसिम रियाज (Asim Riaz), शहनाज गिल (Shehnaz Gill ) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla ) इन तीनों को बिग बॉस के टॉप 3 के कंटेस्टेंट के रूप में देखा जा रहा है।

वहीं अब इस शो से जुड़ी खबर सामने आई है कि इस वीकेंड का वार में घर से विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) घर से बाहर होने वाले हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एलिमिनेशन में विशाल सिंह के घर से बेघर होने की खबर तेजी से वायरल हो रही है। विशाल आदित्य सिंह एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो गाड़ी में बैठे दिखाई दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

Follow @shehnaazgill011 for more updates .. Comment your views 👇 @imrashamidesai @shehnaazgill @shefalibaggaofficial @parasvchhabrra @artisingh5 @officialmahirasharma @asimriaz77.official @sidharth_shuklaa @devoleena @beingsalmankhan @ameeshapatel9 @arhaankhaan @welcometogauthamcity @shefalijariwala @iamhimanshikhurana @madhurimatuli @realhinakhan @karishmaktanna #biggboss13 #bb13onvoot #bb13 #salmankhan . #biggbossseason13 #colorstv #sidharthshukla #mahirasharma #artisingh #sidhartshukla #shehnaazkaurgill #shehnazgill #shehnaazgill #rashmidesai #asimriaz #shefalijariwala #himanshikhurana #shefalibagga #paraschhabra #biggbosstroll #biggbossmemes #hinakhan #weekendkavaar #bollywooddance #bollywoodsongs #khatronkekhiladi #sidnaaz #sidkisherni #Punjabdikatrina #asimanshi

A post shared by SHENAAZ 🌟 SIDHARTH (@shehnaazgill011) on

बात करें बिग बॉस के इस पूरे हफ्ते की तो ये हफ्ता काफी मजेदार आया। घर में कई लोगों की एंट्री देखने को मिली। आसिम को सपोर्ट करने पहुंची हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का रोमांस भी शो में दिखने को मिला। शो में कई नए टॉस्क हुए। वहीं शो टीआरपी की रेस में नंबर 1 पर अपनी पकड़ बनाए हुए है।

Hindi News / Entertainment / TV News / Bigg Boss 13: घर से बेघर हुए विशाल सिंह! गाड़ी में घूमते हुए की वीडियो हो रही है वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो