scriptक्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर रेखा ने खोल दिया सालों से छुपाया वो राज, पूरे देश को मिल गया जवाब | Why do you wear Sindoor? When the President asked Rekha, she revealed the secret that she had hidden for years, the whole country got the answer | Patrika News
बॉलीवुड

क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर रेखा ने खोल दिया सालों से छुपाया वो राज, पूरे देश को मिल गया जवाब

पुरस्कार समारोह के दौरान, राष्ट्रपति ने रेखा से सीधे पूछा, “आप मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं?” यह सवाल सुनकर वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए। रेखा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “मैं जिस शहर से आती हूं…

मुंबईJan 09, 2025 / 06:08 pm

Vikash Singh


रेखा, जिन्हें बॉलीवुड की सबसे रहस्यमयी और प्रतिष्ठित एक्ट्रेस में से एक माना जाता है, रेखा अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रही हैं। उनकी मांग में भरे सिंदूर ने हमेशा लोगों के बीच जिज्ञासा पैदा की है। 1981 में, जब रेखा को फिल्म “उमराव जान” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल रहा था, तब राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी ने उनसे उनके सिंदूर को लेकर एक दिलचस्प सवाल पूछा।

राष्ट्रपति का सवाल और रेखा का जवाब (Actress Rekha in Umrao Jaan)

पुरस्कार समारोह के दौरान, राष्ट्रपति ने रेखा से सीधे पूछा, “आप मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं?” यह सवाल सुनकर वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए। रेखा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “मैं जिस शहर से आती हूं, वहां मांग में सिंदूर भरना बहुत आम बात है… यह वहां एक फैशन है।”
rekha

रेखा का सुनहरा करियर (Rekha Career)

रेखा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में दी हैं। उनकी बेहतरीन फिल्मों में शामिल हैं:

  • नागिन (1976)
  • मुकद्दर का सिकंदर (1978)
  • मिस्टर नटवरलाल (1979)
  • खूबसूरत (1980)
  • उमराव जान (1981)
  • खून भरी मांग (1988)
रेखा हमेशा से अपने आप को केवल एक “स्टार” नहीं, बल्कि एक “आर्टिस्ट” मानती रही हैं। उनके लिए हर भूमिका का महत्व था, चाहे वह लीड रोल हो या सहायक भूमिका।

सिमी ग्रेवाल के शो में रेखा का बड़ा खुलासा


रेखा ने सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए। जब उनसे पूछा गया कि “भानुरेखा” (उनका असली नाम) का सपना क्या था, तो उन्होंने कहा, “मैं कभी एक्टर नहीं बनना चाहती थी। मैं शादी करके एक साधारण जीवन जीना चाहती थी।”
यह भी पढ़ें

Patrika Exclusive Interview: ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ एक्ट्रेस ‘Yami Gautam’ ने कहा- जितना कम लोग आपको जानते हैं, उतना ही…

रेखा ने यह भी बताया कि वे अपने दिल की बात कभी खुलकर नहीं कह पाईं। उन्होंने यह स्वीकार किया कि उन्होंने अपने जीवन को हमेशा चुनौती के रूप में लिया और आज भी ऐसा ही करती हैं।
rekha

आईफा अवार्ड 2024 में रेखा की धमाकेदार परफॉर्मेंस


हाल ही में हुए आईफा अवार्ड 2024 में रेखा ने 24-25 मिनट तक की नॉन-स्टॉप परफॉर्मेंस देकर सभी को हैरान कर दिया। उनकी ऊर्जा और समर्पण ने यह साबित कर दिया कि उम्र उनके लिए केवल एक संख्या है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर रेखा ने खोल दिया सालों से छुपाया वो राज, पूरे देश को मिल गया जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो