scriptअभिजीत भट्टाचार्य पर गिरी गाज, मिला लीगल नोटिस, महात्मा गांधी को बताया था पाकिस्तान का राष्ट्रपिता | Patrika News
बॉलीवुड

अभिजीत भट्टाचार्य पर गिरी गाज, मिला लीगल नोटिस, महात्मा गांधी को बताया था पाकिस्तान का राष्ट्रपिता

Abhijeet Bhattacharya Controversy: सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य मुश्किलों में फंस गए हैं। उन्हें लिखित में माफी मांगने की लीगल नोटिस भेजी गई है।

मुंबईJan 05, 2025 / 03:05 pm

Saurabh Mall

Abhijeet Bhattacharya

Abhijeet Bhattacharya

Abhijeet Bhattacharya Legal Notice: देश के जाने-माने सिंगर अपने बयानबाजी की वजह से विवादों में फंसते जा रहे हैं। उन्हें एक पुणे के वकील ‘असीम सरोदे’ ने लीगल नोटिस भेजते हुए माफी की मांग की है। वकील का कहना है कि अभिजीत को अपने बयान के लिए लिखित में माफीनामा देना होगा। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सिंगर ने महात्मा गांधी को बताया था पाकिस्तान का राष्ट्रपिता

पिछले दिनों 90 के दशक के सबसे बेहतरीन सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि पंचम दा पंचम दा हैं, वह महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) से बड़े थे, म्यूजिक के राष्ट्रपति थे। महात्मा गांधी राष्ट्रपिता पाकिस्तान के लिए थे, भारत के लिए नहीं। भारत तो भारत था ही न। पाकिस्तान बनाया गया है न। ये गलती से महात्मा गांधी को यहां का राष्ट्रपिता बता दिया गया।

उनकी इसी बयानबाजी की वजह से पुणे के वकील असीम सरोदे ने लीगल नोटिस भेजा है।

लीगल नोटिस में माफी की मांग

वकील असीम सरोदे ने जो लीगल नोटिस भेजा है, उसमें ये कहा गया है कि गांधी जी ने हिंदू और मुस्लिमों के बीच एकता बनाए रखने के लिए पुरजोर मेहनत की और भाईचारे के विचारों को फैलाया बढ़ावा दिया। जब भारत को दो हिस्सों में बांटने की बात हो रही थी, तब महात्मा गांधी ने कहा था, अगर भारत का विभाजन हुआ, तो मेरी लाश के ऊपर होगा। मैं कभी भी भारत के विभाजन को स्वीकार नहीं करूंगा, जब तक मैं जिंदा हूं।
अभिजीत भट्टाचार्य को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश की सम्मान के लिए लिखित में माफी मांगनी होगी।

बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं अभिजीत

गायकी के अलावा अभिजीत अपनी बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। 90 के दशक में अभिजीत ने शाहरुख खान और सलमान खान की कई सुपरहिट फिल्मों के गाने गाए हैं। लेकिन अब, वो इन दोनों ही बड़े स्टार्स के लिए गाना नहीं गाते। अन्य प्लेटफार्म पर दोनों स्टार्स के खिलाफ वो कई बार बोलते भी दिखे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अभिजीत भट्टाचार्य पर गिरी गाज, मिला लीगल नोटिस, महात्मा गांधी को बताया था पाकिस्तान का राष्ट्रपिता

ट्रेंडिंग वीडियो