सुपर डांसर चैप्टर 4
डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर 4’ में अब शिल्पा शेट्टी नजर नहीं आएंगी। उनकी जगह कुछ एपिसोड्स में मलाइका अरोड़ा नजर आएंगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि शिल्पा शेट्टी नए लोकेशन के लिए ट्रैवल नहीं कर सकती हैं। बता दें कि अब ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ की शूटिंग दमन में की जा रही है। मलाइका के साथ टेरेंस लेविस भी नजर आएंगे। शो के नए प्रोमोज में दोनों को दिखाया जा रहा है। इस शो के पिछले एपिसोड में शिल्पा और अनुराग बसु नजर नहीं आए थे। उनकी जगह फराह खान और रेमो डिसूजा ने ली थी। गौरतलब है कि ‘सुपर डांसर’ शो को अब तक शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु जज करते आए हैं।
Malaika Arora Photos: शार्ट्स में अपने डॉगी को घुमाने घर से बाहर निकलीं मलाइका अरोड़ा
डांस दीवाने 3
डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ की शूटिंग अब बंगलौर में की जा रही है। स्वास्थ्य कारणों से बंगलौर की यात्रा नहीं करने के फैसले के चलते माधुरी दीक्षित की जगह अब नए जज नोरा फतेही ने ली है। इस शो में एंकर राघव जुयाल भी नजर नहीं आ रहे हैं। उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया है। राघव ने कहा है कि जैसे ही वे ठीक होंगे, अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे। उनकी जगह कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया नजर आ रहे हैं। डांस दीवाने का परमानेंट जज पैनल माधुरी दीक्षित, पुनीत पाठक और तुषार कालिया का है।
Nora Fatehi photos : हॉट नोरा फतेही के फैन ने कलाई पर बनवाया एक्ट्रेस के चेहरे का टैटू
इंडियन आइडल 12
‘इंडियन आइडल’ के 12वें सीजन में पहले ही प्रतियोगी पवनदीप राजन और अशीष कुलकर्णी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। होस्ट आदित्य नारायण भी कोविड-19 के संक्रमण से गुजर चुके हैं। अब इस शो की भी शूटिंग दमन में की जा रही है। इसलिए जजेज का नया पैनल भी बना दिया गया है। इसमें मनोज मुंतशिर और संगीतकार अन्नु मलिक शामिल हैं। पूर्व जज हिमेश रेशमिया,विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ ने दमन नहीं जाने का फैसला लिया है।