दरअसल, शो के सेट पर 110 लोगों का RT-PCR टेस्ट हुआ था, जिसमें से चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने बताया कि शो में गोली के किरदार में नजर आने वाले एक्टर कुश शाह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाकी तीन प्रोडक्शन के लोग हैं। असित मोदी ने कहा कि तीन-चार दिन पहले जो गाइडलाइन्स आई हैं उसके मुताबिक सेट पर सबके RT-PCR टेस्ट लेने थे। सबका टेस्ट कराने के बाद सेट पर चार लोग पॉजिटिव पाए गए। लेकिन उन्हें पहले से ही होम क्वारंटीन कर दिया गया था।
असित मोदी ने बताया कि सेट पर बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शूटिंग के दौरान हर प्रकार की सेफ्टी रखी गई थी। कोई अगर थोड़ा सा भी बीमार होता तो उसे शूट पर आने के लिए मना कर दिया जाता था। शूट रोकने के फैसले पर असित मोदी ने कहा कि मैं सरकार के साथ पूरी तरह सहमत हूं क्योंकि हालात अच्छे से पता हैं और वो जो निर्णय लेंगे वो सभी की भलाई के लिए ही होंगे। क्योंकि सुरक्षा सबसे ऊपर है।
बता दें कि “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” सालों से चला आ रहा है। यह काफी पॉपुलर शो है। टीआरपी के मामले में भी ये कई बार बाकी शोज़ को पछाड़ देता है। शो में लीड कैरेक्टर जेठालाल को काफी पसंद किया जाता है। असित मोदी ने बताया कि शो के मेन लीड में से किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। बाकी सब सुरक्षित हैं।