scriptImran Khan Birthday: 17 साल में दी एक हिट, करियर हुआ खत्म, बंगला छोड़ हुए फ्लैट में शिफ्ट | Imran Khan Birthday aamir khan nephew in 17 years 1 fit film left acting change life | Patrika News
बॉलीवुड

Imran Khan Birthday: 17 साल में दी एक हिट, करियर हुआ खत्म, बंगला छोड़ हुए फ्लैट में शिफ्ट

Imran Khan Birthday: इमरान खान आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। रातों रात स्टार बने इस एक्टर ने अचानक फिल्मों से दूरी बना ली।

मुंबईJan 13, 2025 / 10:04 am

Priyanka Dagar

Imran Khan Birthday

Imran Khan Birthday

Imran Khan Birthday Special: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय यानी इमरान खान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। वह एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही फिल्म इंडस्ट्री में जगह बना ली थी। इनकी लुक की लड़कियां दीवानी थी, लेकिन इमरान धीरे-धीरे फिल्मों से गायब हो गए। इनकी जिंदगी ऐसे पलटी की उन्हें अपना बंगला छोड़कर एक अपार्टमेंट में शिफ्ट होना पड़ गया। चलिए जानते हैं कौन है आखिर इमरान खान के साथ ऐसा क्या हो गया था।

इमरान खान आज मना रहे अपना 42वां जन्मदिन (Happy Birthday Imran khan)

इमरान खान कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) के भांजे हैं। इमरान खान ने फिल्म जाने तू या जाने ना (Jaane Tu Ya Jaane Na) से अपना डेब्यू किया था, जो सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। लेकिन फिर उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली। जिस वजह से उनकी जिंदगी में कई बड़े बदलाव आए। पहले एक्टर पाली हिल इलाके के एक लैविश बंगले में रहते थे, लेकिन एक्टिंग छोड़ने के बाद वो बांद्रा के एक अपार्टमेंट में रहने लगे। यहां तक कि उन्होंने अपनी फरारी कार छोड़कर एक  फॉक्सवैगन कार का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। 
यह भी पढ़ें

हिना खान की कैंसर से फिर बिगड़ी तबीयत! हाथों में सूजन और चेहरा देख फैंस हुए इमोशनल

Imran Khan Birthday

इमरान खान ने छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री (Imran Khan Birthday Wishes)

इमरान खान ने कुछ समय पहले ही बताया था कि बॉलीवुड से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी जिंदगी को जो बुरा दौर शुरू हुआ वो साल 2016 से शुरू हुआ था। इमरान ने बताया, “मैं अंदर से पूरी तरह टूट गया था। अच्छी बात ये है कि मैं इंडस्ट्री में काम कर रहा था और उसके लिए मुझे अच्छे पैसे मिल रहे थे। 30 साल की उम्र तक मुझे पैसों की चिंता नहीं थी। फिर मैं पिता बना और मुझे लगा बस यही मेरे लिए बहुत है। इसी ही मुझे सीरियसली लेना चाहिए। मैं बेटी के लिए अपना बेस्ट वर्ज़न बनना चाहता था।” वहीं, इमरान खान ने साल 2011 में अपनी बचपन की दोस्त अवंतिका मलिक (Avantika Malik) से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता 8 साल के बाद टूट गया। कपल ने साल 2019 में अपने रास्ते अलग कर लिए थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Imran Khan Birthday: 17 साल में दी एक हिट, करियर हुआ खत्म, बंगला छोड़ हुए फ्लैट में शिफ्ट

ट्रेंडिंग वीडियो