Bhojpuri Movie Akshara: भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री अक्षरा सिंह की देशभक्ति से परिपूर्ण भोजपुरी फिल्म ‘अक्षरा’ रिलीज हो गई है। यहां जानिए इसे कहां आप मुफ्त में देख सकते हैं।
अक्षरा भोजपुरी मूवी
अक्षरा सिंह की इस भोजपुरी फिल्म ‘अक्षरा’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में अक्षरा सिंह और अंशुमान मिश्रा लीड रोल में हैं।
इस मूवी में फौजी तथा शिक्षिका के फर्ज और जिम्मेदारी को दिखाया गया है। अक्षरा’ में जहां शिक्षिका के रूप में अक्षरा सिंह साक्षरता अभियान को बढ़ावा देती है तो वहीं देश की रक्षा में तैनात फौजी के रूप में अंशुमान मिश्रा देश के प्रति हर नागरिक के फर्ज और समर्पण को बल देते दिखाई दे रहे हैं।
इस फिल्म में अक्षरा सिंह ने एक ऐसी शिक्षिका का किरदार निभाया है, जो सरकारी स्कूल में हर बच्चों को साक्षर और निर्भर बनाने का काम कर रही है तो वहीं आसामाजिक तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए लेडी सिंघम की तरह जोरदार फाइट भी करती है और दुश्मनों के दांत खट्टे कर देती हैं।
वर्ल्डवाइड चैनल और सबरंग फिल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत फिल्म ‘अक्षरा’ के निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव, रत्नाकर कुमार हैं। मवी के निर्देशक देव पांडे हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। फिल्म अक्षरा के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारे लाल यादव ‘कवि जी’, सभा वर्मा, फनिदर राव एवं राकेश निराला हैं।