RJ Mahvash ने युजवेंद्र चहल को डेट करने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- आई एम सॉरी…
RJ Mahvash On Dating Yuzvendra Chahal News: यूट्यूबर और युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें वायरल हो रही हैं। इसी बीच एक आरजे से युवेंद्र का नाम जुड़ा। अब उस आरजे ने डेटिंग की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
RJ Mahvash On Dating Yuzvendra Chahal News: जानी मानी यूट्यूबर और डांसर धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें कई दिनों से आ रही हैं। इससे न सिर्फ युजवेंद्र बल्कि धनश्री भी काफी परेशान हैं।
इसी बीच खबर आई कि युजवेंद्र चहल और आरजे महवश एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। खबरों में दावा किया जा रहा है कि इसी वजह से धनश्री का तलाक होने जा रहा है। वहीं, अब आरजे महवश ने युजवेंद्र संग अपनी डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है।
आरजे महवश ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा- “कुछ आर्टिकल और अटकलें इंटरनेट पर फैल रही हैं। इन बेबुनियाद अफवाहों को देखना फनी है। अगर आप किसी को अपोजिट जेंडर के साथ देखते हैं, तो आप उसे डेट कर रहे हैं? आई एम सॉरी ये कौन सा साल है? और फिर आप सभी कितने लोगों को डेट कर रहे हैं? मैंने पिछले दो-तीन दिनों से धैर्य बनाए रखा, लेकिन अब मैं किसी पीआर टीम को किसी की छवि को छुपाने के लिए अपने नाम का उपयोग नहीं करने दूंगी। जो लोग मुश्किल में हैं उन्हें उनके परिवार और दोस्तों के साथ शांति से रहने दें।”
आरजे महवश की इस पोस्ट से साफ है कि दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है। डेटिंग की बातें सिर्फ अफवाह है। वैसे बात करें धनश्री की तो उनका नाम इन दिनों कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ जोड़ा जा रहा है। मगर ये सच है या अफवाह ये भी क्लीयर नहीं हुआ है।