scriptभोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का ये VIDEO देख फैन ने किया प्रपोज, बोला- शादी करना चाहता हूं… | Bhojpuri Actress Rani Chatterjee dance champa chameli song fans propose said please marry me | Patrika News
भोजपुरी

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का ये VIDEO देख फैन ने किया प्रपोज, बोला- शादी करना चाहता हूं…

Bhojpuri Actress Rani Chatterjee: रानी चटर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है। इसे देख एक्ट्रेस के एक फैन ने प्रपोज तक कर डाला।

मुंबईDec 30, 2024 / 10:06 am

Priyanka Dagar

Bhojpuri Actress Rani Chatterjee

Bhojpuri Actress Rani Chatterjee

Rani Chatterjee Instagram: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी एक बार फिर फैंस के बीच छाई हुई हैं। उनका एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। वह इस वीडियो में सफेद साड़ी पहने डांस कर रही है। इस वीडियो को देख फैंस काफी खुश हो रहे। ऐसे में एक फैन ने एक्ट्रेस को प्रपोज तक कर डाला है। रानी चटर्जी भोजपुरी की सबसे खूबसूरत और सफल अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है। रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है वह खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस वीडियो में रानी अपनी हिट भोजपुरी फिल्म चंपा चमेली के गाने पर साड़ी पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं।

रानी चटर्जी का डांस वीडियो वायरल (Rani Chatterjee Instagram)

रानी चटर्जी ने जो इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, इसमें वह चंपा चमेली के गाने ‘सीता बनके पुजेलीं चरणिया’ पर ठुमके लगा रही हैं। इस वीडियो को देख फैंस के दिल की घंटियां भी बजने लगी। सोशल मीडिया पर देखते-देखते ये वीडियो धमाल मचाने लगा। वीडियो शेयर करते हुए रानी ने लिखा, “क्या आपको चंपा याद है?” इसके बाद उन्होंने फैंस से सवाल किया, जिससे उनके चाहने वालों में हलचल मच गई। वीडियो में रानी की सादगी और उनके आत्मविश्वास ने फैंस का दिल छुआ। कई फैंस ने उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए उनकी तुलना बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा से भी कर दी। वहीं, एक यूजर ने उन्हें शादी तक के लिए प्रपोज कर दिया।
यह भी पढ़ें

ये फेमस एक्टर बनेगा कल्कि 2898 एडी 2 में भगवान कृष्ण? 2000 करोड़ होगा फिल्म का कलेक्शन!

फैन ने किया एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज (Rani Chatterjee Instagram)

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “आप बेहद सुंदर है जैसे हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस रेखा।” दूसरे ने लिखा, “गाने को देखते हुए ये बैकग्राउंड वाकई शानदार है।” तीसरे ने लिखा, “हम आपके बड़े फैन हैं और आपसे शादी करना चाहते हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हां, हमें चंपा अच्छे से याद है।”

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का ये VIDEO देख फैन ने किया प्रपोज, बोला- शादी करना चाहता हूं…

ट्रेंडिंग वीडियो