Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दया बेन बनकर काजल पिसल करेंगी शो में एंट्री! आखिरकार मेकर्स ने बता दी सच्चाई
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शोज में से एक है। 14 सालों से ये शो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रहा है। हालांकि समय समय पर शो में बदलाव होते रहे हैं। कभी कोई एक्टर शो छोड़कर चला जाता है तो कभी कोई। फिल्हाल शो में दया बेन की तलाश जारी है। समय समय पर दया बेन के किरदार के लिए नए नए नाम सामने आते रहते हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ता नजर आ रहा है।
taarak mehta ka ooltah chashmah makers break silence on kajal pisal entry in show
ये नाम काजल पिसल का है। कुठ दिनों से खबर आ रही है कि एक्ट्रेस काजल पिसल (Kajal Pisal) बतौर दयाबेन ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एंट्री कर सकती हैं। इस खबर के बाद से दर्शक काफी खुश थे, लेकिन अब मेकर्स ने इसकी सच्चाई बताई है। उन्होंने काजल पिसाल की एंट्री बातचीत की है। एंटरटेनमेंट के गलियों में सुगबुगाहट थी कि काजल पिसल (Kajal Pisal) को दयाबेन के किरदार के लिए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के मेकर्स ने अप्रोच किया है। इस पर अब असित मोदी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। मैं नहीं जानता हूं कि ये अफवाह कौन फैला रहा है। कौन हैं काजल पिसल मुझे नहीं पता, मेरी तो मुलाकात भी नहीं हुई है पहले भी कई एक्ट्रेस के नाम लिए गए हैं, जिसकी मुझे जानकारी नहीं है।
इसके साथ ही जब एक मीडिया चैनल ने नीला टेलीफिल्म्स से इस सिलसिले में बात करनी चाही तो उनके आधिकारिक प्रवक्ता ने इसे मात्र अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा कि दयाबेन के तौर पर काजल पिसाल की एंट्री सिर्फ और सिर्फ अफवाह है। अभी तक इस बारे में मेकर्स ने कोई एक्शन नहीं लिया है।
बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन की एंट्री को लेकर कई बार खबरें आ चुकी हैं। समय समय पर कोई न कोई नाम सामने आ ही जाता है। यहां तक कि शो का एक प्रोमो भी रिलीज हुआ था, जिसमें दयाबेन की एंट्री होती नजर आई थी, जिसके बाद फैंस काफी खुश हो गए थे।
इस शो को 14 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन इसकी चमक आज भी वैसे ही बरकरार है। 28 जुलाई, 2008 को शुरू हुए इस कॉमेडी शो को एक लंबा समय हो चुका है, लेकिन दशर्कों का इसके प्रति प्यार कम नहीं हुआ है। सीरियल को लोगों ने शुरुआत से ही बहुत पसंद किया। ये सीरियल 2010 में बालिका वधू को पीछे छोड़कर इंडियन टेलीविजन का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बना था। 2018 को ये इंडिया का पहला ऐसा शो बना जिसने अपने 10 साल पूरे किए। 2020 में तीन हजार एपिसोड पूरे करने वाले इस सीरियल ने सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया।
Hindi News / Entertainment / TV News / Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दया बेन बनकर काजल पिसल करेंगी शो में एंट्री! आखिरकार मेकर्स ने बता दी सच्चाई