हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान पर्ल पुरी ने सुरभि के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि हम दोनों के बीच रोमांस जैसा कुछ भी नहीं है। सुरभि मेरी को-स्टार है और बहुत अच्छी दोस्त भी। बस और कुछ नहीं। हालांकि अभी तक सुरभि की ओर इस पर कोई बयान नहीं आया है।
बता दें कि इससे पहले पर्ल वी पूरी के ‘नागिन 3’ की एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना संग अफेयर की खबरें आई थी। शो ‘नागार्जुन- एक योद्धा’ की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे। तब भी दोनों ने कहा था कि वे अच्छे दोस्त हैं।