टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने शादी के 7 महीने बाद अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उनके साथ पति करण शर्मा भी मौजूद थे। कपल ने बताया कि शादी के बाद जिंदगी का नया सफर कितना मुश्किल है। इसी के साथ कपल से अपने रिश्ते से जुड़ी कई बातों का भी जिक्र किया।
सुरभि चंदना और करण शर्मा की शादी 2 मार्च, 2024 को हुई थी। अब यह कपल हाल ही में अमृता राव और आरजे अनमोल के साथ उनके यूट्यूब शो “कपल ऑफ थिंग्स” पर पहुंचे। यहां बातचीत के दौरान सुरभि और उनके पति करण ने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह पहली बार कैसे मिले और उन्हें प्यार हो गया। कपल ने कहा कि वे पहली बार करण के जन्मदिन पर मिले थे जिसके बाद करण को सुरभि से प्यार हो गया।
करण ने आगे बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभिनेत्री को खोजा और फिर उन्हें मैसेज किया। इसके बाद दोनों ने अपने “बीबी पिन” (ब्लैकबेरी पिन) एक्सचेंज किए और फिर मैसेंजर पर चैट की। दोनों ने कभी अपने रिश्ते के बारे में कोई योजना नहीं बनाई थी। यह बस अपने आप हो गया और दोनों के बीच चीजें यूं ही आगे बढ़ती रहीं।
सुरभि और करण ने शादी से पहले 13 साल तक एक-दूसरे को डेट किया है, जिसके बाद लोग उनसे पूछते हैं कि 13 साल तक कैसे उनका रिश्ता चला। इस पर सुरभि ने बताया कि यह मुश्किल था और शादी के बाद नया सफर और भी ज्यादा मुश्किल होता है। उन्होंने बताया, “यह कभी भी आसान नहीं होता। अगर आपको पता है कि यह शख्स आपके लिए सही है, तो आपको रिश्ते को बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। शादी के बाद उनकी जिंदगी ने उन्हें और करण को भी एक व्यक्ति के तौर पर बदल दिया है। आपको रिश्ते को बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।”
कभी भी आई लव यू मोमेंट नहीं हुआ- करण शर्मा
जब वे पहली बार कॉफी डेट पर मिले थे तो उन्हें कैसा लगा था, इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे अच्छे जूते पहनने वाले आदमी पसंद हैं। यह पहली चीज थी जिस पर मैंने ध्यान दिया। मुझे ऐसे पुरुष पसंद थे जो चश्मा और अच्छे जूते पहनते हों। जब मैंने उन्हें देखा तो मुझे लगा ‘यह लड़का मस्त है यार।’
इसके अलावा करण ने खुलासा किया कि उनके बीच कभी कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं आया। उन्होंने कहा, “हम बस एक-दूसरे की भावनाओं को समझते थे, लेकिन कभी भी ‘आई लव यू मोमेंट’ नहीं हुआ।”