Video: मुकेश-नीता अंबानी ने होने वाली बहु के सामने ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ पर दी जबरदस्त परफॉर्मेंस
गुजरे जमाने के सितारों की तरह सजी वर्षा और श्रीरंग ने गेस्ट भाग्यश्री के साथ-साथ जजों माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और सुनील शेट्टी को भी हैरान कर दिया।डांसिंग के अलावा, वर्षा अपने साथी श्रीरंग को टिप्स देते हुए वायरल रील बनाने की आर्ट को मंच पर लाईं। उन्होंने कंटेंट क्रिएशन के बारे में ज्ञान दिया, अपने डांस पार्टनर को एक्टिंग की बारीकियों, रिंग लाइट के उपयोग और समय के महत्व के बारे में बताया।
शूटिंग के लिए शेट्टी पूरी तरह से ब्लैक आउटफिट में थे और उन्होंने साइकिल चलाई। जबकि ‘मैंने प्यार किया’ की अभिनेत्री मैजेंटा साड़ी पहने साइकिल के सेंट्रल बार पर बैठी नजर आईं। ‘डांस दीवाने’ कलर्स पर प्रसारित हो रहा है।