script‘Silsila Badalte Rishton Ka’ सीजन 2 में नजर आएंगी ये दो हसिनाएं, इस एक्टर संग करेंगी रोमांस | Silsila Badalte Rishton Ka 2 star cast Tejasswi Prakash Aneri Vajani | Patrika News
TV न्यूज

‘Silsila Badalte Rishton Ka’ सीजन 2 में नजर आएंगी ये दो हसिनाएं, इस एक्टर संग करेंगी रोमांस

आपको बता दें कि अनेरा शो ‘बेहद’ में नजर आई और तेजस्वी इन दिनों सीरियल ‘कर्णसंगिनी’ में नजर आ रही हैं…

Feb 21, 2019 / 12:48 pm

Shaitan Prajapat

Silsila Badalte Rishton Ka

Silsila Badalte Rishton Ka

टीवी शो ‘Silsila Badalte Rishton Ka’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में shakti arora ने खुद को इस शो से अलग कर लिया हैं। अब यह शो खत्म होने की कगार पर है। इसके खत्म होते ही इस शो का दूसरा सीजन आने वाला है। बताया जा रहा है कि ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का 2’ जल्द शुरू होने वाला है। खबरों के अनुसार नए शो की नई कहानी में 2 अभिनेत्रियों की एंट्री होगी। ये दो हसिनाएं Aneri Vajani और Tejasswi Prakash है।

 

Silsila Badalte Rishton Ka

आपको बता दें कि अनेरा शो ‘बेहद’ में नजर आई और तेजस्वी इन दिनों सीरियल ‘कर्णसंगिनी’ में नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि दोनों अभिनेत्री नए सीजन में नंदिनी और मौली की बेटियों के किरदार में नजर आएंगी। खास बात यह है कि इन दोनों की लाइफ में एक ही शख्स को दिखाया जाएगा जो कुणाल जयसिंह होंगे।

Silsila Badalte Rishton Ka

खबरों के अनुसार, शो के नए सीजन में नंदिनी और मौली की बेटियों की जिंदगी पर ज्यादा फोकस किया जाएगा और शो की कहानी इनके इर्द—गिर्द नजर आएगी। शो में ‘इश्कबाज’ के एक्टर कुणाल जयसिंह दोनों लड़कियों के प्यार के रूप में नजर आने वाले हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘Silsila Badalte Rishton Ka’ सीजन 2 में नजर आएंगी ये दो हसिनाएं, इस एक्टर संग करेंगी रोमांस

ट्रेंडिंग वीडियो