ये भी पढ़ें: आखिरी बार श्रीदेवी की दीपिका पादुकोण से हुई थी बात, घर में इस चीज़ को लेकर थी काफी परेशान
वेब सीरिज़ ‘हम तुम एंड देम’ एक रोमांटिक रिलेशनशिप्स और फैमिली ड्रामा पर आधारित वेब सीरिज़ है। ट्रेलर में श्वेवता तिवारी (Shweta Tiwari), अक्षय ओबेरॉय (Akshay oberoi) के साथ रोमांटिक अंदाज में नज़र आ रही हैं। इतना नहीं ट्रेलर में दोनों एक-दूजे किस करते हुए दिख रहे हैं। हम तुम एंड देम के ट्रेलर एक तरफ जहां आपको इमोशनल कर देगा वहीं दूसरी तरफ ट्रेलर में सभी पात्रों की नोंक-झोंक आपको बेहद पसंद आएगी।
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा के बाद भारती सिंह के घर में गूंजने जा रही हैं किलकारियां, वीडियो में दिखा बेबी बंप
वैसे आपको बता दें कि इन दिनों श्वेता तिवारी टीवी सीरियल ‘मेरे डैड की दुल्हन’ (Dad ki Dhulhan) में दिखाई दे रही है। फैंस को श्वेता का ये किरदार भी काफी पसंद आ रहा है।