कंगना रनौत की बहन पर जिस शख्स ने फेका था एसिड उसकी पुरानी कहानी सुनाई
रिसेन्टली आमिर अली से संजीदा से रिश्ता को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं मुझे नहीं पता। बता दें कि आमिर ने 20 दिसंबर 2019 को अपने इंस्टाग्राम पर संजीदा को बर्थडे विश करते हुए पोस्ट किया था। उन्होंने साथ में एक प्यारा मैसेज भी लिखा था। आमिर के इस पोस्ट पर पत्नी संजीदा ने सिर्फ थैंक्स लिखा था। वहीं संजीदा का भी आमिर के साथ लास्ट पोस्ट उनके बर्थडे पर ही किया गया है। उन्होंने आमिर को 1 सितंबर 2019 को जन्मदिन की बधाई दी थी।
आमिर अली और संजीदा शेख के बीच दरार आने की वजह तो सामने नहीं आई है। लेकिन इस बात ने सभी को चौंका दिया है। दोनों ने साल 2012 में शादी की थी और हमेशा हर जगह एक दूसरे के साथ दिखाई दिए। नच बलिए में भी ये कपल पार्टिसिपेट कर चुका है। सीज़न 3 में दोनों ने शो को जीता था।