scriptआशा नेगी से ब्रेकअप के कुछ ही महीनों बाद मोनिका डोगरा को डेट करने लगे Rithvik Dhanjani! फोटो देख फैंस को आया गुस्सा | rithvik dhanjani photos with monica dogra viral after breakup asha neg | Patrika News
TV न्यूज

आशा नेगी से ब्रेकअप के कुछ ही महीनों बाद मोनिका डोगरा को डेट करने लगे Rithvik Dhanjani! फोटो देख फैंस को आया गुस्सा

टीवी होस्ट रित्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लेकिन उनकी ये फोटोज अकेले नहीं बल्कि मोनिका डोगरा के साथ की हैं। साथ ही उन्होंने आई लव यू भी कह दिया है जिसे देख फैंस हैरान हैं।

Oct 16, 2020 / 04:22 pm

Neha Gupta

Rithvik Dhanjani photos with Monica Dogra viral

Rithvik Dhanjani photos with Monica Dogra viral

नई दिल्ली | टीवी एक्टर और होस्ट रित्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) कुछ दिनों पहले अपने वेकेशन को लेकर सुर्खियों में आए थे। जिसमें उनके साथ टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योती नजर आईं थीं। उसके बाद अब वो अपनी कुछ तस्वीरों के चलते एक बार फिर चर्चाओं में हैं। पिछले कुछ वक्त पहले ही रित्विक और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस आशा नेगी (Asha Negi) का ब्रेकअप हुआ था। दोनों ने सीरियल पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) में साथ काम किया था। तभी से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि किसी कारण से कुछ वक्त पहले दोनों ने ब्रेकअप (Rithvik Dhanjani Asha Negi Breakup) कर लिया था। वहीं हाल ही में जब रित्विक की मोनिका डोगरा के साथ फोटोज सामने आई तो डेटिंग की खबरों को हवा मिल गई।

Sushmita Sen ने शादी के सवाल पर तोड़ी चुप्पी, बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के सामने बताया कब रचाएंगी विवाह?

View this post on Instagram

Coactor appreciation post . . @rithvik_d and I struck up a very real friendship during #fearfactor #kkk8 . . I met him in the dining hall with spinach salad stuck in my teeth. I smiled at him and had a whole conversation and he didn’t even tell me. I went to the loo and came back and I was like ummmm. You didn’t wanna tell me I had a big green leaf in my front tooth this whole time?! What the hell! . He smiled his 1000 watt smile and said he wanted to be a gentleman. . Throughout that season, he had my back when I was scared, or when I wanted to give up. We danced when we could and meditated like we should . . Years later, we may not hang as much as I’d like, but I can tell you this man is just a light in my life. I didn’t know but now I can vouch for the fact that he’s also a hell of an actor. Holy shit! I am so excited to work with him. We almost died together when we first met, and now we are making art together and I’m so excited to share it with the world at some point….. but for now, I can say, just being around someone you love…. doing what you love…. is a gift I don’t wanna take for granted. @rithvik_d – they don’t make em like you very often. You’re an incredible man and a brilliant artist. Big up. Thanks for fighting for me. I love you.

A post shared by Monica Dogra / Aka Shaa’ir (@monicadogra) on

रित्विक ने मोनिका से किया प्यार का इजहार

दरअसल, रित्विक और मोनिका की सिर्फ फोटोज ही नहीं बल्कि पोस्ट में भी प्यार का इजहार देखने को मिल रहा है। मोनिका डोगरा ने अपने इंस्टाग्राम (Monica Dogra Instagram) पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें उनकी और रित्विक की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है। वहीं मोनिका ने इस पोस्ट के कैप्शन में जो लिखा है उसे पढ़कर हर कोई हैरान है और रित्विक से सवाल कर रहा है। दरअसल, मोनिका ने रित्विक को अपना बहुत अच्छा दोस्त बताते हुए आई लव यू लिख दिया है। जिसके जवाब में रित्विक ने भी उन्हें लिखा है- मैं तुमसे प्यार करता हूं।

रीना रॉय का नाम लेकर पहली बार बोले Shatrughan Sinha, कपिल शर्मा शो में खोले कई राज

रित्विक और आशा के फैंस हुए नाराज

दोनों की ये बॉन्डिंग और बातों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि रित्विक शायद मोनिका को डेट करने लगे हैं। हालांकि रित्विक और आशा के फैंस को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही हैं। लोग अभी भी इस बात को एक्सेप्ट नहीं कर पाए हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।

गौरतलब हो कि रित्विक और आशा ने ब्रेकअप के बाद इस बात का खुलासा किया था कि भले ही अब वो अलग हो चुके हो लेकिन अभी भी अच्छे दोस्त हैं। दोनों के इंस्टाग्राम पर साथ की तस्वीरें भी मौजूद हैं। बता दें कि मोनिका डोगरा एक फेमस म्यूजिशियन हैं और कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / आशा नेगी से ब्रेकअप के कुछ ही महीनों बाद मोनिका डोगरा को डेट करने लगे Rithvik Dhanjani! फोटो देख फैंस को आया गुस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो