Sushmita Sen ने शादी के सवाल पर तोड़ी चुप्पी, बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के सामने बताया कब रचाएंगी विवाह?
रित्विक ने मोनिका से किया प्यार का इजहार
दरअसल, रित्विक और मोनिका की सिर्फ फोटोज ही नहीं बल्कि पोस्ट में भी प्यार का इजहार देखने को मिल रहा है। मोनिका डोगरा ने अपने इंस्टाग्राम (Monica Dogra Instagram) पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें उनकी और रित्विक की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है। वहीं मोनिका ने इस पोस्ट के कैप्शन में जो लिखा है उसे पढ़कर हर कोई हैरान है और रित्विक से सवाल कर रहा है। दरअसल, मोनिका ने रित्विक को अपना बहुत अच्छा दोस्त बताते हुए आई लव यू लिख दिया है। जिसके जवाब में रित्विक ने भी उन्हें लिखा है- मैं तुमसे प्यार करता हूं।
रीना रॉय का नाम लेकर पहली बार बोले Shatrughan Sinha, कपिल शर्मा शो में खोले कई राज
रित्विक और आशा के फैंस हुए नाराज
दोनों की ये बॉन्डिंग और बातों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि रित्विक शायद मोनिका को डेट करने लगे हैं। हालांकि रित्विक और आशा के फैंस को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही हैं। लोग अभी भी इस बात को एक्सेप्ट नहीं कर पाए हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।
गौरतलब हो कि रित्विक और आशा ने ब्रेकअप के बाद इस बात का खुलासा किया था कि भले ही अब वो अलग हो चुके हो लेकिन अभी भी अच्छे दोस्त हैं। दोनों के इंस्टाग्राम पर साथ की तस्वीरें भी मौजूद हैं। बता दें कि मोनिका डोगरा एक फेमस म्यूजिशियन हैं और कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।