scriptReliance- Disney Merger हुआ कंफर्म, नीता अंबानी संभालेंगी कमान, मुकेश अंबानी बोले- एतिहासिक डील | Reliance Disney sign Merger Nita Ambani chairperson of binding merged entity mukesh ambani announce | Patrika News
TV न्यूज

Reliance- Disney Merger हुआ कंफर्म, नीता अंबानी संभालेंगी कमान, मुकेश अंबानी बोले- एतिहासिक डील

Reliance-Disney Merger: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भारत में अपने मीडिया ऑपरेशंस के मर्जर के लिए वॉल्ट डिजनी कंपनी के साथ बाइंडिंग एग्रीमेंट किया है।

Feb 29, 2024 / 11:25 am

Kirti Soni

reliance_disney_sign_merger.jpg

मुकेश अंबानी ने Reliance-Disney Merger को बताया ऐतिहासिक समझौता

Reliance-Disney Merger: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भारत में अपने मीडिया ऑपरेशंस के विलय के लिए वॉल्ट डिजनी के साथ बाइंडिंग एग्रीमेंट किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्टॉक एक्सचेंज को इस विलय को लेकर आधिकारिक जानकारी दी है। बता दें कि इस विलय प्रक्रिया में मेजर स्टेकहोल्डर रिलायंस इंडस्ट्रीज है, वहीं डिजनी की हिस्सेदारी 40 फीसदी से भी कम है। यह डील 70 हजार करोड़ रुपये की है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, Viacom18 और डिजनी इस नई इकाई में क्रमश 16.34%, 46.82% और 36.84% का ओनरशिप और कंट्रोल रखेंगे। Viacom18 रिलायंस की ही सब्सिडयरी है। ऐसे में रिलायंस के पास मर्ज की गई नई इकाई में कुल 63.16 फीसदी हिस्सेदारी होगी। रिलायंस-डिजनी विलय के बाद बनने वाली इकाई की चेयरपर्सन उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी बनेंगी। नई इकाई के वाइस चेयरपर्सन उदय शंकर होंगे।

यह भी पढ़ें

‘रसोड़े में कौन था’ फेम यशराज मुखाटे ने गर्लफ्रेंड संग की शादी, ये सेलेब्स हुए खुश

रिलायंस ने ओटीटी कारोबार को बढ़ाने के लिए ज्वाइंट वेंचर में लगभग 11,500 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने पर भी एग्री किया है। रिलायंस ने कहा- हम भारत में मीडिया और मनोरंजन उद्योग के डिजिटल बदलाव का नेतृत्व करेंगे और कंज्यूमर को कभी भी और कहीं भी हाई क्वालिटी और ज्यादा से ज्यादा कंटेंट की पेशकश करेंगे। विलय की गई इकाई को 30,000 से अधिक डिजनी कंटेंट एसेट के लाइसेंस के साथ भारत में डिजनी फिल्मों के डिस्ट्रिब्यूशन का अधिकार भी मिलेगा।
मनोरंजन की खबरें यह पढ़ें-


विलय के बारे में बोलते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा-यह एक ऐतिहासिक समझौता है। यह समझौता भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नए युग की शुरुआत करता है। हमने हमेशा डिजनी को विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ मीडिया समूह के रूप में सम्मान दिया है और इस ज्वाइंट वेंचर को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस मर्जर के जरिए हमें देश भर के दर्शकों के लिए किफायती कीमतों पर ज्यादा से ज्यादा वर्सेटाइल कंटेंट मुहैया कराने में मदद मिलेगी। हम रिलायंस समूह के प्रमुख पार्टनर के रूप में डिजनी का स्वागत करते हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / Reliance- Disney Merger हुआ कंफर्म, नीता अंबानी संभालेंगी कमान, मुकेश अंबानी बोले- एतिहासिक डील

ट्रेंडिंग वीडियो