रामानंद सागर पर लिखी बुक का प्रमोशन करने प्रेम सागर के साथ पिछले दिनों रामायण के राम, लक्ष्मण और सीता द कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। इस दौरान प्रेम सागर ने बताया था कि रामायण के एक सीक्वेंस शूट करने के लिए उन्होंने छह दिनों तक कुछ खाया-पीया नहीं था और वह बेहोश हो गए थे।
प्रेम सागर ने बताया, ‘छह दिन छह रात मैं बाहर नहीं निकला। ना खाना, ना पीना छह दिन के बाद मैं बाहर निकला तो मैंने पापा जी से कहा कि लो ये आपका सीक्वेंस। मैं फिर बेहोश हो गया और जब मैं उठा तो सभी डॉक्टर मुझे देख रहे थे। पापा जी ने मुझसे कहा कि ग्रेट सीक्वेंस है। तेरे लेजर प्रोजेक्टर ने कमाल कर दिया। दरअसल, लेजर प्रोजेक्टर के जरिए ही तीर वैगरह बनाए गए थे।’