scriptमाता सीता के ‘लव-कुश’: छोटी उम्र में ही देशभर में लोकप्रिय हुए बाल कलाकार, अब कर कर रहे ये काम | Ramayan Luv and Kush are doing this nowadays | Patrika News
TV न्यूज

माता सीता के ‘लव-कुश’: छोटी उम्र में ही देशभर में लोकप्रिय हुए बाल कलाकार, अब कर कर रहे ये काम

‘रामायण’ के लव—कुश को भी लोगों ने पंसद किया। उत्तर रामायाण से पॉपुलर हुए लव यानी मयूरेश क्षत्रदे और कुश यानी कि स्वप्निल जोशी अब अपनी जिंदगी में व्यस्त हैं।

May 05, 2020 / 10:07 pm

पवन राणा

माता सीता के 'लव-कुश': छोटी उम्र में ही देशभर में लोकप्रिय हुए बाल कलाकार, अब कर कर रहे ये काम

माता सीता के ‘लव-कुश’: छोटी उम्र में ही देशभर में लोकप्रिय हुए बाल कलाकार, अब कर कर रहे ये काम

मुंबई। टीवी सीरियल ‘रामायण’ का हर किरदार अपने आप में विशेष है। उन्हें आज भी लोग याद करते हैं। राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, रावण जैसे किरदार निभाने वाले कलाकार एक तरीके से अमर हो गए। इसी तरह ‘रामायण’ के लव—कुश को भी लोगों ने पंसद किया। उत्तर रामायाण से पॉपुलर हुए लव यानी मयूरेश क्षत्रदे और कुश यानी कि स्वप्निल जोशी अब अपनी जिंदगी में व्यस्त हैं।

माता सीता के 'लव-कुश': छोटी उम्र में ही देशभर में लोकप्रिय हुए बाल कलाकार, अब कर कर रहे ये काम

‘रामायण’ में लव का रोल निभाने वाले मयूरेश क्षत्रदे ने जब फिर से रामायण का प्रसारण होते देखा तो सोशल मीडिया पर अपने रोल को याद करते हुए मैसेज लिखा। अब अमरीका में बिजनेस कर रहे मयूरेश ने अपनी पोस्ट में लिखा,’मैं जब पांच साल का था तब से ही एक्टिंग कर रहा था। अप्रैल 1989 की वह शाम मुझे आज भी याद है जब मेरे माता-पिता और मुझे इस बात की जानकारी दी गई थी कि मुझे लव के रोल के लिए चुना गया है। उस समय में 12 साल का था। वह अनुभव कभी न भूलने वाला था। मैंने 1999 में एक्टिंग छोड़ दी और अमेरिका आ गया। मैं रामानंद सागर और पूरी यूनिट का शुक्रगुजार हूं। मुझे फिर से इतना प्‍यार मिलेगा, मालूम नहीं था। उत्तर रामायण में लव के मेरे कैरेक्‍टर ने एक बिजनेस लीडर के तौर पर सकारात्‍मक रूप से मुझे मदद की थी। आप सभी के प्‍यार के लिए धन्‍यवाद।’

माता सीता के 'लव-कुश': छोटी उम्र में ही देशभर में लोकप्रिय हुए बाल कलाकार, अब कर कर रहे ये काम
View this post on Instagram

Last few days have been increasingly touching and humbling! I started acting when I was five years old and I still remember that evening in April 1989 when my parents and I were informed of my selection to play “Luv” in Uttar Ramayan. That was 31 years ago and I was 12 years old then. The whole experience was mesmerizing. Although I left the world of acting when I moved to the US in 1999, my days from playing Luv in Uttar Ramayan have left a permanent mark on me. Honestly, I haven’t really thought of those days much since then. However, thousands of positive and encouraging messages that I have received since the last week on Instagram and LinkedIn have reignited those memories. I am grateful to Ramanand Sagar and the entire unit for giving me an opportunity to tell such a powerful story. Although, I am not a professional actor anymore, importance of effective storytelling has stayed with me to date. My experience as Luv in Uttar Ramayan has positively shaped my growth as a business leader. Thank you again for all your comments and messages! And thank you to my family, my friends and most importantly my parents who have always kept life real for me and for not letting those days of being a child star for a few weeks “get to my head.” Stay safe. #thankyou

A post shared by Mayuresh Kshetramade (@mayurvk) on

कुश का किरदार निभाने वाले स्वप्निल जोशी की कहानी थोड़ी अलग सी है। वह अपने माता-पिता के साथ एक चॉल में रहते थे। इस दौरान वह नाटकों में भाग लिया करते थे। एक नाटक के मंचन के दौरान उनपर उत्तर रामायण में लवणासुर का किरदार करने वाले विलास राज की नजर पड़ी और उनका चुनाव कुश के किरदार के लिए कर लिया गया। ‘रामायण’ के बाद स्‍वपनिल ‘श्री कृष्‍णा’ में नजर आए थे। इसमें उन्‍होंने कृष्‍ण के युवावस्‍था का रोल किया था। इसके बाद स्‍वपनिल कुछ हिंदी टीवी सीरियल्स में भी नजर आए। 43 साल के स्वप्निल अब मराठी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के सफल एक्‍टर हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / माता सीता के ‘लव-कुश’: छोटी उम्र में ही देशभर में लोकप्रिय हुए बाल कलाकार, अब कर कर रहे ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो