scriptसंजय दत्त पर फिदा थीं ये दो एक्ट्रेसेस, प्यार के इजहार को लेकर झगड़ पड़ी सरेआम | Raeena tandon reveal that she like Sanjay dutt very much | Patrika News
TV न्यूज

संजय दत्त पर फिदा थीं ये दो एक्ट्रेसेस, प्यार के इजहार को लेकर झगड़ पड़ी सरेआम

आमतौर पर देखने को नहीं मिलती कि सेलिब्रिटी इस बात का खुलासा करें कि उनका दिल किन पर फिदा रहा है।

Sep 17, 2019 / 07:30 pm

Mahendra Yadav

sanjay dutt

sanjay dutt

यह चीज आमतौर पर देखने को नहीं मिलती कि सेलिब्रिटी इस बात का खुलासा करें कि उनका दिल किन पर फिदा रहा है। हाल में ‘नच बलिये 9′ (Nach Baliye 9) की शूटिंग के दौरान सेलिब्रिटी जज रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने बताया कि वह किसे पसंद करती थीं। वह कोई और नहीं बल्कि संजय दत्‍त (Sanjay Dutt) थे, जो कि इस हफ्ते भारत के पसंदीदा डांस रियलिटी शो में स्‍पेशल गेस्‍ट के तौर पर पहुंचे थे। सेट पर बड़ा ही प्‍यारा सा माहौल बन गया था, जब रवीना टंडन ने दर्शकों और प्रतियोगियों के सामने यह बात कही। संजय दत्‍त और रवीना टंडन ने कई सारी हिट फिल्‍मों जैसे- ‘जमाने से क्‍या डरना’, ‘आतिश’ और ‘विजेता’ में काम किया है, जो उस जमाने की चार्ट-बस्‍टर फिल्‍में रही हैं।

 

संजय दत्त पर फिदा थीं ये दो एक्ट्रेसेस, प्यार के इजहार को लेकर झगड़ पड़ी सरेआम
इसके अलावा, संजू बाबा के साथ मनीष पॉल की एक बातचीत में पता चला कि कुछ बोलियों में ‘तम्‍मा तम्‍मा’ का मतलब होता है परफेक्‍ट इंसान। संजय दत्‍त ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा, ’वैसे मनीष यदि आप परफेक्‍ट होने की बात कहते हैं तो मुझे नहीं लगता कि कोई भी रवीना की तरह परफेक्‍ट हो सकता है।‘ यह सुनने के बाद रवीना झेंप गईं और बड़ी ही विनम्रता के साथ बॉलीवुड के दूसरे सुपरस्‍टार की तारीफ कबूल की।

 

संजय दत्त पर फिदा थीं ये दो एक्ट्रेसेस, प्यार के इजहार को लेकर झगड़ पड़ी सरेआम

यह बातचीत उस समय और भी दिलचस्‍प हो गयी जब उर्वशी ढोलकिया ने भी कहा कि वो भी संजू बाबा पर फिदा थीं। हर किसी को रवीना और उर्वशी की मजेदार नोंकझोंक देखने का मौका मिला, क्‍योंकि दोनों ही संजू बाबा पर फिदा होने की वजह बता रही थीं।

Hindi News / Entertainment / TV News / संजय दत्त पर फिदा थीं ये दो एक्ट्रेसेस, प्यार के इजहार को लेकर झगड़ पड़ी सरेआम

ट्रेंडिंग वीडियो