इसके अलावा, संजू बाबा के साथ मनीष पॉल की एक बातचीत में पता चला कि कुछ बोलियों में ‘तम्मा तम्मा’ का मतलब होता है परफेक्ट इंसान। संजय दत्त ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा, ’वैसे मनीष यदि आप परफेक्ट होने की बात कहते हैं तो मुझे नहीं लगता कि कोई भी रवीना की तरह परफेक्ट हो सकता है।‘ यह सुनने के बाद रवीना झेंप गईं और बड़ी ही विनम्रता के साथ बॉलीवुड के दूसरे सुपरस्टार की तारीफ कबूल की।
यह बातचीत उस समय और भी दिलचस्प हो गयी जब उर्वशी ढोलकिया ने भी कहा कि वो भी संजू बाबा पर फिदा थीं। हर किसी को रवीना और उर्वशी की मजेदार नोंकझोंक देखने का मौका मिला, क्योंकि दोनों ही संजू बाबा पर फिदा होने की वजह बता रही थीं।