वहीं फिर से पारस अपने नकली बालों के चलते सुर्खियों में आ गए है। दरअसल, बिग बॉस के घर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें पारस छाबड़ा बाथरूम में हैं और उनके बाल बहुत छोटे दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में वॉशरूम एरिया में पारस छाबड़ा को बिना विग के वाशरूम से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: घर में देवोलीना की हुई वापसी, मास्टर माइंड विकास गुप्ता होगें घर से बाहर
View this post on InstagramLol! Did Paras Chhabra forgot to wear his wig? #BiggBoss13 #SalmanKhan #ParasChhabra #MahiraSharma
वहीं इस वीडियो में माहिरा शर्मा भी दिखाई दे रही हैं। माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) पारस को बिना विग के देख लेती हैं और उन्हें देख अपनी हंसी को कंट्रोल नही कर पाती है। वैसे आपको बता दें कि पारस ने माहिरा से प्यार का इजहार किया दिया है।