‘दिल मिल गए’ का ये एक्टर बंधा शादी के बंधन में, 3 साल रहा गोविंदा की भांजी के साथ अफेयर
‘तारक मेहता …’ में फिर से एक्टिंग का तड़का लगांएगी ‘दयाबेन’, शो में हुई वापसी
इस हफ्ते TRP लिस्ट चौंकाने वाली: इन धारावाहिकों ने बनाई टॉप 10 में जगह
कपिल शर्मा का यह कॉमेडियन 4 महीने से गायब, दोस्त ने ढूंढने की लगाई गुहार
जैन ने कहा में अदिति से शादी कर लूंगा
हाल में एक इंटरव्यू के दौरान जैन ने खुद कह दिया है कि वो अदिति राठौर से शादी करना चाहते हैं। उन्होंने अदिति की तारीफों के पुल बांध दिए।जैन ने कहा, ‘अदिति बहुत अच्छी एक्टर हैं।मैं उनके हार्ड वर्क से बहुत इम्प्रेस हूं। वो बहुत इंस्पायर करती हैं। जब हम रिहर्सल करते हैं, वो तब भी अच्छे से अपने लाइन्स बोलती हैं। अगर मुझे मौका मिला तो मैं उनसे शादी कर लूंगा।’
जानें सीरियल नामकरण के बारे में
बता दें ‘नामकरण’ सीरियल साल 2016 से चल रहा है।इस टीवी शो की कहानी महेश भट्ट की फिल्म ‘जख्म’ से इंस्पायर्ड है। यह फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी। सीरियल में अदिति और जैन इमाम की केमिस्ट्री काफी चर्चा में चल रही है।