scriptमनारा चोपड़ा हुईं घर से बाहर! कौन होगा टॉप 2 में शामिल? | Manara Chopra is out of the house Who will be included in the top 2 | Patrika News
TV न्यूज

मनारा चोपड़ा हुईं घर से बाहर! कौन होगा टॉप 2 में शामिल?

पहले अरुण महाशेट्टी और फिर मनारा चोपड़ा, ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर होने की खबर सामने आ रही है। मुनव्वर, अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में हैं। देखना होगा इन तीनों में से कौन ट्रॉफी घर लेकर जाता है।

Jan 28, 2024 / 09:40 pm

Prateek Pandey

mannara_chopra_evicted.jpg

Bigg Boss 17 Finale Live: पहले अरुण महाशेट्टी और फिर मनारा चोपड़ा, ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर होने की खबर सामने आ रही है। मुनव्वर, अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में हैं। देखना होगा इन तीनों में से कौन ट्रॉफी घर लेकर जाता है।
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 को रविवार को अपना विनर मिल जाएगा। शो का विनर कौन बनेगा, ये जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। BB हाउस में आज पूरी रात पार्टी होने वाली है इसके साथ जश्न मनाया जाने वाला है। बस कुछ घंटे और, हमे इस सीजन का ‘बिग बॉस 17’ विनर मिलने वाला है। अब देखना ये है कि ये ताज किसके सर सजता है।

शो में अरुण महाशेट्टी ने टॉप 5 में जगह बनाई। अब खबरें हैं कि वो शो से बाहर हो गए हैं। बिग बॉस के फैन पेज द खबरी के मुताबिक, टॉप 5 में से बाहर होने वाले अरुण पहले कंटेस्टेंट्स हैं। अरुण के बाद अब सूचना मिल रही है कि मनारा भी शो से बहार हो चुकी हैं। अब देखना ये है कि टॉप 2 में जगह कौन बना पाता है।

Hindi News / Entertainment / TV News / मनारा चोपड़ा हुईं घर से बाहर! कौन होगा टॉप 2 में शामिल?

ट्रेंडिंग वीडियो