सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 को रविवार को अपना विनर मिल जाएगा। शो का विनर कौन बनेगा, ये जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। BB हाउस में आज पूरी रात पार्टी होने वाली है इसके साथ जश्न मनाया जाने वाला है। बस कुछ घंटे और, हमे इस सीजन का ‘बिग बॉस 17’ विनर मिलने वाला है। अब देखना ये है कि ये ताज किसके सर सजता है।
शो में अरुण महाशेट्टी ने टॉप 5 में जगह बनाई। अब खबरें हैं कि वो शो से बाहर हो गए हैं। बिग बॉस के फैन पेज द खबरी के मुताबिक, टॉप 5 में से बाहर होने वाले अरुण पहले कंटेस्टेंट्स हैं। अरुण के बाद अब सूचना मिल रही है कि मनारा भी शो से बहार हो चुकी हैं। अब देखना ये है कि टॉप 2 में जगह कौन बना पाता है।