scriptLoveyapa का रोमांटिक गाना ‘रहना कोल’ हुआ रिलीज, दिखी जुनैद खान और खुशी कपूर की जबरदस्त केमिस्ट्री | Loveyapa First Romantic Song Rehna Kol Out Featuring Junaid Khan And Khushi Kapoor | Patrika News
बॉलीवुड

Loveyapa का रोमांटिक गाना ‘रहना कोल’ हुआ रिलीज, दिखी जुनैद खान और खुशी कपूर की जबरदस्त केमिस्ट्री

Romantic Song Rehna Kol: जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा का नया गाना ‘रहना कोल’ रिलीज हो गया है। ये इस साल का पहला रोमांटिक गाना है।

मुंबईJan 16, 2025 / 06:51 pm

Jaiprakash Gupta

Loveyapa First Romantic Song Rehna Kol Out Featuring Junaid Khan And Khushi Kapoor
Romantic Song Rehna Kol: बॉलीवुड स्टार किड्स जुनैद खान और खुशी कपूर की आने वाली मूवी लवयापा चर्चा में है। ये दोनों की थिएट्रिकल डेब्यू है, जिसमें वो एक मॉडर्न रोमांस ड्रामा लेकर आ रहे हैं। लोग इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ये एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है।

फिल्म का पहला गाना “लवयापा हो गया” पहले ही धमाल मचा चुका है। अब इसका लेटेस्ट रोमांटिक गाना भी रिलीज हो गया है। गाने का नाम है “रहना कोल”। 

रहना कोल गाना 

इस गाने में फ्रेशनेस और प्यार का ऐसा तड़का है, जो हर किसी को वैलेंटाइन मूड में ला देगा। जुनैद खान और खुशी कपूर की केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस गाने में दिल छू लेने वाली है, जो प्यार की फीलिंग को बहुत अच्छे से बयां करती है। ये गाना अपने चार्म और फील के साथ साल का लव एंथम बनने वाला है।
यह भी पढ़ें

Loveyapa टाइटल ट्रैक आउट: जुनैद खान और खुशी कपूर की केमिस्ट्री से भरा है ये लव एंथम

Loveyapa Ho Gaya Song

लवयापा का नया गाना 

इस गाने को जुबिन नौटियाल और जहरा एस खान ने बेहद खूबसूरती से गाया है और इसके बोल गुरप्रीत सैनी ने लिखे हैं। तनिष्क बागची की कंपोजीशन गाने के रोमांटिक और आकर्षक माहौल को और बढ़ा देती है। फराह खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया ये गाना हर चीज में खास है।
यह भी पढ़ें

Video: आमिर खान ने किया बड़ा खुलासा, Sridevi को लेकर इस बात का है अफसोस

लवयापा रिलीज डेट

प्यार के हर रंग को सेलिब्रेट करती लवयापा हर उम्र के दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार है। ये फिल्म 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसका ट्रेलर एकदम Gen-Z अंदाज पेश करता है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अब इसका दूसरा गाना “रहना कोल” भी लोगों की धड़कने बढ़ाने आ गया है। यहां देखिए गाना: 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Loveyapa का रोमांटिक गाना ‘रहना कोल’ हुआ रिलीज, दिखी जुनैद खान और खुशी कपूर की जबरदस्त केमिस्ट्री

ट्रेंडिंग वीडियो