script‘चोली के पीछे क्या है’ पर माधुरी दीक्षित को एक बार फिर से देखकर आपका दिल भी करेगा ‘धक-धक’ | Madhuri Dixit Danced On Khalnayak Song 'Choli Ke Peeche Kya Hai' watch, video goes viral | Patrika News
TV न्यूज

‘चोली के पीछे क्या है’ पर माधुरी दीक्षित को एक बार फिर से देखकर आपका दिल भी करेगा ‘धक-धक’

Madhuri Dixit : फिल्म खलनायक का फेमस सॉन्ग ‘चोली के पीछे क्या है’ पर Madhuri Dixit ने फिर से किया धमाकेदार डांस। उनकी अदाएं देखकर आपका दिल भी करने लगेगा ‘धक धक’।

Jan 14, 2023 / 06:42 pm

Anju Chaudhary Bajpai

madhuridixitindianidol3.jpg

Madhuri Dixit Dance on Song

Indian Idol 13 : टीवी शो ‘इंडियन आइडल 13’ के अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपने फेमस सॉन्ग ‘चोली के पीछे क्या है’ पर डांस करती दिखेंगी। (Indian Idol 13 Promo) टीवी सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आउडल-3 का प्रोमो लॉन्च हुआ है जिसमें माधुरी अपने सॉन्ग पर मदमस्त डांस करती नजर आ रहीं हैं। इसी को लेकर माधुरी दीक्षित लाइमलाइट में बनी हुईं हैं। शो में सभी कंटेस्टेंट्स अपनी आवाज से पूरे देश का दिल जीत रहे हैं। शो में हर हफ्ते कोई न कोई सेलिब्रिटी जरूर आता है। लेकिन इस बार के अपकमिंग वीकेंड एपिसोड की बात ही निराली है क्योंकि इस बार बी-टाउन की ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) नजर आएंगी। इसके साथ ही शो में अपने आइकॉनिग सॉन्ग (choli ke peeche kya hai) पर ठुमके लगाकर सबको अपना दीवाना बना लेंगी। माधुरी दीक्षित के फैंस उनका शो में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। प्रोमो की बात करें तो माधुरी के डांस को देखकर शो के जजस का मुंह खुला रह गया।

माधुरी दीक्षित का लाजवाब डांस

सोनी टीवी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है। इस वीडियो में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) 1993 में आई फिल्म ‘खलनायक’ (KhalNayak) के सॉन्ग ‘चोली के पीछे क्या है’ (Choli Ke Peeche Kya Hai) गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें

बिकिनी पहन बेड पर बोल्ड होती दिखीं शमा सिकंदर



माधुरी का लुक

इस सॉन्ग को शो (Indian Idol 13) में परफॉर्म करते वक्त माधुरी येलो कलर की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में नजर आईं। ‘इंडियन आइडल 13’ 55 साल में माधुरी के ठुमको को देखकर शो के जजेस का मुंह खुला का खुला रह गया।

यह भी पढ़ें

पठान के ट्रेलर से गायब दिखी भगवा बिकिनी, दीपिका पादुकोण का लुक देखकर हैरान हुए लोग




यह भी पढ़ें

ओटीटी पर रिलीज हुई अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दृश्यम 2’, यहां फ्री में देखिए



‘इंडियन आइडन 13’ (Indian Idol 13) शो को विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) जज कर रहे हैं। शो में अभी बतौर कंटेस्टेंट्स ऋषि सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, देबोस्मिता रॉय, सेनजुति दास, सोनाक्षी कार, चिराग कोतवाल, नवदीप वडाली और शिवम सिंह हैं।

यह भी पढ़ें

अर्जुन कपूर की फिल्म ‘कुत्ते’ का रिव्यू! बॉयफ्रेंड की फिल्म को मलाइका का रिस्पांस

https://youtu.be/teCIQnIZXYw

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘चोली के पीछे क्या है’ पर माधुरी दीक्षित को एक बार फिर से देखकर आपका दिल भी करेगा ‘धक-धक’

ट्रेंडिंग वीडियो