एक इंटरव्यू के दौरान अकांक्षा पुरी ने बताया कि उन्हें ऐसी खबरें पढ़ कर हंसी आ रही है। अकांक्षा ने इन खबरों को गलत बताया है और कहा कि वो और शिव सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल झूठ है। शिव वह एक प्यारा और अच्छा लड़का है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दुर्भाग्य से उसे एक पार्टनर के तौर पर अच्छे लोग कभी नहीं मिले।
Priyanka Chahar Choudhary पर फ्लैटमेट ने लगाया कपड़े चोरी का आरोप
इस मामले को लेकर शिव ठाकरे पहले बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि वह अमरावती से अपनी मां की पसंद की लड़की से ही शादी करेंगे। एक ऐसी लड़की जो उनकी फैमिली वैल्यू को समझ सके।शिव ठाकरे ने बताया कि, ”वह सिंगल हैं या उनकी लाइफ में कोई मौजूद है।” शिव ने कहा, ”मेरा पूरा ध्यान मेरे करियर पर है और यही मेरा प्यार है। जो प्यार करना था कॉलेज के टाइम पर कर लिया, अब वक्त है कि मैं अपना करियर बनाऊं।”
वहीं, अकांक्षा पुरी की बात करें तो उन्होंने ‘मीका दी वोहटी’ की विनर रह चुकी हैं और शो में ही उन्होंने सगाई कर ली थी। हालांकि इसके बाद दोनों ने शादी नहीं की, जिसको लेकर लोग उनके रिश्ते पर उंगली उठाने लगे थे।