scriptKBC 15: अमिताभ बच्चन ने नरेंद्र मोदी से जोड़कर पूछा ऐसा सवाल, लोग बोले- शो में ये चल क्या रहा है | KBC 15 Kaun Banega Crorepati Amitabh Bachchan question on PM | Patrika News
TV न्यूज

KBC 15: अमिताभ बच्चन ने नरेंद्र मोदी से जोड़कर पूछा ऐसा सवाल, लोग बोले- शो में ये चल क्या रहा है

KBC 15: अमिताभ बच्चन का ये सवाल लोगों को कुछ ज्यादा ही आसान लगा है। जिस पर कई रिएक्शन आए हैं।

Aug 24, 2023 / 02:04 pm

Rizwan Pundeer

amitabh bachchan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन।

KBC 15: लोकप्रिय टीीव सो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ इन दिनों प्रसारित हो रहा है। इस क्विज शो के लिए माना जाता है कि इसमें काफी मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं, जिनके जवाब देकर कंटेस्टेंट रकम जीतते हैं। बुधवार को अमिताभ बच्चन के सामने गूगल में काम करने वाली अपर्णा हॉसीट पर थीं। अमिताभ ने अपर्णा से जो पहला सवाल किया, वो लोगों को बहुत ही आसान लगा। जिस पर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है।
अमिताभ बच्चन ने अपर्णा से पहला सवाल किया कि किस अंग्रेजी संक्षेप शब्द का अर्थ दोपहर 12 बजे के बाद का समय और जिस पद पर नरेंद्र मोदी आसीन है, उसका नाम बताता है, वो क्या है। इसके जवाब के लिए 4 ऑप्शन दिए गए। अपर्णा ने एक सेकेंड की भी देर किए बिना सही विकल्प ‘PM’ को चुन लिया। इस सवाल पर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन दिए हैं। यूजर्स ने कहा है कि इतने बड़े शो में इस तरह के सवालों का क्या मतलब है। एक यूजर ने कहा कि ये कौन नहीं जानता है कि 12 बजे से पहले का समय AM और बाद का PM होता है। इसमें भी ये बताना कि इसी पद पर नरेंद्र मोदी हैं। ऐसा लगता है कि शो लिखने वालों के पास सवाल ही नहीं हैं।

यह भी पढ़ें

KBC 15: अमिताभ बच्चन क्यों बोले- मैंने भी शाहरुख के साथ सारी फिल्में लेट लेटकर ही की हैं

Hindi News / Entertainment / TV News / KBC 15: अमिताभ बच्चन ने नरेंद्र मोदी से जोड़कर पूछा ऐसा सवाल, लोग बोले- शो में ये चल क्या रहा है

ट्रेंडिंग वीडियो