TMKOC और CID से जुड़ा था सवाल
अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर दृष्टि दलसानिया से 10 हजार रुपये के लिए जो सवाल किया था वो था कि ‘टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और ‘CID’ में कौन सा मुख्य किरदार दोनों में कॉमन है?’,जिसके ऑप्शन्स कुछ इस तरह से हैं।
थे- A. जेठालाल, B. प्रद्युमन, C. दया, D. टप्पू
अमिताभ बच्चन ने खूब लिए मजे
क्या आप बता सकते हैं कि सही जवाब क्या है अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं इसका सही जवाब है ऑप्शन सी – ‘दया’। जी हां, अमिताभ बच्चन ने इस सवाल के बारे में बात करते हुए दृष्टि को बताया कि ‘दोनों शो में ‘दया’ एक सेम कैरेक्टर हैं। CID में दया एक मेल कैरेक्टर है, जबकि TMKOC में दया एक महिला किरदार है’।
Pooja Bhatt के बाद इस एक्टर ने थामा Rahul Gandhi का हाथ
अमिताभ ने बुलवाया दयाबेन का डायलॉग
इसके साथ ही अमिताभ दृष्टि को बताया कि ‘तारक मेहता वाली दया का एक मशहूर डायलॉग है- हे मां, माताजी’। साथ ही अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर दृष्टि से ये विनती भी करते हुए कहा कि वे इस डायलॉग को बोल कर दिखाए, क्योंकि वे भी गुजराती हैं। दृष्टि ने बिग बी की ये डिमांड पूरी कर दी। इसके अलावा अमिताभ ने दृष्टि के साथ दया के बारे में ढेर सारी बातें कीं।
MBBS करना चाहती थीं दृष्टि
दृष्टि ने अपनी लाइफ के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन को बताया कि ‘वे MBBS करना चाहती थीं, लेकिन उसकी फीस इतनी ज्यादा थीं कि वे और उनका परिवार इसे अफॉर्ड नहीं कर सकता था। ऐसे में उन्होंने डेंटिस्ट्री पढ़ने का फैसला किया’। बता दें कि एपिसोड के खत्म होने तक दृष्टि 3 लाख 20 हजार के सवाल पर पहुंच गई थीं, जहां उन्होंने हॉट सीट छोड़ने का फैसला किया।