ये होंगे मुख्य बदलाव
टैगलाइन- शो के इस सीजन के टैगलाइन में बदलाव किए गए हैं। जहां पिछले सीजन की टैगलाइन ‘द फ्राइडेज- नई चाह नई राह’ थी वहीं इस बार शो की टैगलाइन ऑर्गयूमेंटेड रिएलिटी’ होगी।
लाइफ लाइन- इस बार शो की पुरानी लाइफ लाइन ‘आस्क द एक्सपर्ट’ की वापसी हो रही है।
स्पेशल ओपनिंग-रिएलिटी शो की ओपनिंग स्पेशल ‘कर्टन रेजर’ एपिसोड से होगी
ऑर्गयूमेंटेड रिएलिटी-चर्चा है कि केबीसी के जरिए इस बार भारतीय टीवी पर ऑर्गयूमेंटेड रिएलिटी दस्तक देने वाली है। इस बार शो में हाई लेवल ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया जाना है। इसका नाम होगा ‘घड़ी बड़ी’। इस बार जो टाइमर है, वो 3डी फॉर्मेट में होगा, जो दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बन सकता है।
करमवीर- ‘केबीसी 10’ में इस बार एक और सेगमेंट शुरू होने वाला है। इस सेगमेंट का नाम है ‘करमवीर’। ये सेगमेंट हर शुक्रवार दिखाया जाएगा। इसमें सोसाइटी के रियल हीरोज की कहानी दर्शायी जाएगी। इस बार सेलेब्रिटीज के साथ उन लोगों को भी खेलने का मौका मिलेगा, जो समाज की भलाई का काम भी करते हैं।
सवाल पूछने के ढ़ग में बदलाव- इस बार पहली बार ऑडियो-विजुअल फॉरमेट में सवाल पूछे जाएंगे।
लकी विनर के लिए सरप्राइज- प्ले अलॉन्ग सेगमेंट में जीतने वाले लकी विनर को इस बार एक कार प्राइज में मिलने वाली है।
ऑप्शन- कंटेस्टेंट के लिए मिलने वाले ऑप्शन 50-50, ऑडियंस पोल, जोड़ीदार पिछली बार की तरह ही रहेंगे।
हिंदी भाषा का प्रचार
अमिताभ बच्चन ने मीडिया से शो के बारे में बातचीत के दौरान कहा है कि इस बार हिंदी भाषा को शो में प्रमोट किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘शो की जान प्रतिभागी ही होता है। जब वे लोग अच्छा खेल रहे होते हैं तो मैं खुश होता हूं। यह देखना भी काफी प्रभावशाली होता है कि कैसे कुछ ही घंटे में वे अपने जिंदगी को बदल लेते हैं। मुझे बुरा लगता है जब लोग अपनी गलती से पैसा खो देते हैं। कई बार हमें एक दिन में दो एपिसोड करने पड़ते हैं। कई बार मुझे देर भी हो जाती है। मुझे केबीसी का सेट अपने घर जैसा लगता है। जब मैं रात को यहां से जाता हूं तो ऐसा लगता है कि मैं घर से जा रहा हूं। मुझे इस स्थान और सेट से बेहद लगाव है।’
गौरतलब है कि ‘केबीसी 10’, 3 सितंबर से शुरू होने जा रहा है।