scriptइस दिन से शुरू होगा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 10वां सीजन, अमिताभ ने ट्विटर पर बताई ये खास बात | kaun banega crorepati 10 amitabh bachchan on air date 3 september | Patrika News
TV न्यूज

इस दिन से शुरू होगा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 10वां सीजन, अमिताभ ने ट्विटर पर बताई ये खास बात

केबीसी के सेट की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर अपलोड कर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की ऑन एयर होने की तारीख जारी की।

Aug 29, 2018 / 01:43 pm

Riya Jain

kaun banega crorepati 10 amitabh bachchan on air date 3 september

kaun banega crorepati 10 amitabh bachchan on air date 3 september

बॅालीवुड स्टार अमिताभ बच्चन का सबसे मशहूर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 10 जल्द ही शुरू होने वाला है। इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने ट्विटर के जरिए दी। उन्होंने केबीसी के सेट की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर अपलोड कर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की ऑन एयर होने की तारीख जारी की।

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा कि,’ केबीसी एक बार फिर, केबीसी के सेट पर हुई प्रेस कांनफ्रेंस… 3 सिंतबर है तारीख…10वां सीजन है ये…18 साल हुए पूरे…’

हर साल अमिताभ के इस शो का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसके अलावा इन दिनों अमिताभ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह आमिर खान के साथ मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। साथ ही वह जल्द ही करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आने वाले हैं। इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। फिल्म में अमिताभ के अलावा आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और मौनी रॉय भी मुख्य किरदारों में हैं।

जब एक फैन ने कैटरीना-सलमा को कहा सास-बहू, सलमान की बहन अर्पिता ने दिया ये जवाब…

 

kaun banega crorepati 10 amitabh bachchan on air date 3 september
कहा जा सकता है की यह फिल्म बॅालीवुड के टॅाप स्टार्स की फिल्म होने वाली है। बता दें इस फिल्म के बारे में करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए बताया था। करण की यह फिल्म एक मेगा प्रोजेक्ट है।
कर्नाटक की एक सच्ची घटना पर आधारित है ‘स्त्री’, इसके पीछे की कहानी जान डर जाएंगे आप…

kaun banega crorepati 10 amitabh bachchan on air date 3 september

यही वजह है की इसका बजट भी काफी बड़ा है। इस फिल्म को करीब 100 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी एक फेंटेसी, एडवेंचर और प्यार की ट्रिलॉजी होगी। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 2019 में रिलीज की जाएगी।

href="https://www.patrika.com/bollywood-news/misha-kapoor-birthday-party-photos-3321038/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">शाहिद ने कुछ इस तरह मनाया बेटी मीशा का जन्मदिन, तस्वीरें आई सामने…

href="https://www.patrika.com/bollywood-news/mtv-music-summit-2018-singers-list-3323621/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">INDIA MUSIC SUMMIT 2018: इवेंट का हिस्सा बनेंगे देश के ये तमाम पॅापुलर सिंगर्स, जानें पूरी लिस्ट…

Hindi News / Entertainment / TV News / इस दिन से शुरू होगा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 10वां सीजन, अमिताभ ने ट्विटर पर बताई ये खास बात

ट्रेंडिंग वीडियो