वहीं दूसरी वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोमोलिका, प्रेरणा को खाई से गिराने का प्लान बनाती हैं। खाई से गिराते वक्त अनुराग वहां मौके पर पहुंच जाते हैं लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुराग के आने से पहले ही प्रेरणा खाई में गिर जाती है। वैसे इस एपिसोड में आगे क्या होगा वो तो शो दिखने के बाद ही पता लगेगा।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड सिंगर रिचा शर्मा पहुंची भतीजी अनायरा शर्मा से मिलने,कपिल शर्मा को दिया ये सरप्राइज
आपको बता दें कि ‘कसौटी जिंदगी 2’ (kasuti zindagi ki 2) को पहले शो ‘कसौटी जिंदगी की’ (kasuti zindagi ki) जितना पसंद नहीं किया जा रहा है। टीआरपी की रेस में भी ये शो पीछे छूटता जा रहा है। ऐसे में एकता कपूर का प्रेरणा को मारने का प्लान दर्शकों पर काम करेगा या नहीं ये तो एपिसोड ही बताएगा।