करण ठक्कर ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह डांस करते हुए दिख रहे है। इस में वह पायजामा कुर्ता और सफेद जूतों में नजर आ रहे है। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ई मीलिये गोपी भैया से फरोम यूपी!’ करण की इस तस्वीर पर कई सारे कमेंट आ रहे हैं।
बता दें कि करण ठक्कर को असली पहचान स्टार प्लस के सीरियल ‘एक हजारों की बहना’ से मिली थी। इस सीरियल में करण ने विरेन के नाम का किरदार निभाया था। इस सीरियल के अलावा करण ठक्कर ने ‘लव ने मिला दी जोड़ी’, ‘रंग बदलती ओड़नी’, ‘झलक दिखलाजा’, ‘हल्ला बोल’, ‘कौन बनेगा करोड़पति 8’, ‘बॉक्स ऑफिस लीग’, ‘मिर्ची टॉप 2014’, ‘फराह की दावत’, ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘द वॉइस’ जैसे कई सीरियल और प्रोग्राम में नजर आए हैं।