scriptकरण ठक्कर बने यूपी वाले गोपी भैया, तस्वीर हुई वायरल | karan tacker share new photo on instagram | Patrika News
TV न्यूज

करण ठक्कर बने यूपी वाले गोपी भैया, तस्वीर हुई वायरल

करण ठक्कर ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है…

May 11, 2019 / 10:27 am

Shaitan Prajapat

karan tacker

karan tacker

टेलीविजन के मशहूर अभिनेता करण ठक्कर इन दिनों अपनी काफी सुर्खियों में छाए हुए है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले करण आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के लिए शेयर करते रहते है। मॉडल से एक्टर बने करण ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है। इस फोटो को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे है।

 

karan tacker

करण ठक्कर ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह डांस करते हुए दिख रहे है। इस में वह पायजामा कुर्ता और सफेद जूतों में नजर आ रहे है। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ई मीलिये गोपी भैया से फरोम यूपी!’ करण की इस तस्वीर पर कई सारे कमेंट आ रहे हैं।

बता दें कि करण ठक्कर को असली पहचान स्टार प्लस के सीरियल ‘एक हजारों की बहना’ से मिली थी। इस सीरियल में करण ने विरेन के नाम का किरदार निभाया था। इस सीरियल के अलावा करण ठक्कर ने ‘लव ने मिला दी जोड़ी’, ‘रंग बदलती ओड़नी’, ‘झलक दिखलाजा’, ‘हल्ला बोल’, ‘कौन बनेगा करोड़पति 8’, ‘बॉक्स ऑफिस लीग’, ‘मिर्ची टॉप 2014’, ‘फराह की दावत’, ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘द वॉइस’ जैसे कई सीरियल और प्रोग्राम में नजर आए हैं।

karan

Hindi News / Entertainment / TV News / करण ठक्कर बने यूपी वाले गोपी भैया, तस्वीर हुई वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो