scriptफैमिली संग अपने पिंड अमृतसर पहुंचे कपिल शर्मा, गोल्डन टेंपल में टेका माथा, दोस्तों संग गलियों के काटे चक्कर | kapil sharma visits the golden temple lived his childhood with wife ginni chatrath at amritsar | Patrika News
TV न्यूज

फैमिली संग अपने पिंड अमृतसर पहुंचे कपिल शर्मा, गोल्डन टेंपल में टेका माथा, दोस्तों संग गलियों के काटे चक्कर

कपिल शर्मा शो हमेशा से ही दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है। यहां अक्सर सेलेब्स धमाल मचाते नजर आते हैं। इसके साथ ही लोग कॉमेडियन की सादगी के भी कायल हैं। अब कॉमेडियन फैंमिली के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचे हैं।

Jan 12, 2023 / 03:39 pm

Shweta Bajpai

kapil sharma

kapil sharma

द कपिल शर्मा शो’ टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। शो में हर हफ्ते जाने-माने सितारे गेस्ट बनकर आते हैं और खूब ठहाके लगाते नजर आते हैं। कॉमेडियन की सादगी भी लोग मिसाल देते हैं। अब कॉमेडियन अपने गांव पहुंचे हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
कॉमेडियन बच्चे और पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ अमृतसर पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार संग गोल्डन टेंपल में माथा टेका साथ ही पुरानी यादें ताजा कीं। इस पूर सफर का कपिल ने वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कपिल फुल एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं।

कपिल ने इस वीडियो में मुंबई से लेकर अमृतसर तक की पुरी झलक दिखाई। वीडियो में देखा जा लकता है कि कपिल इस दौरान अपने बचपन के दोस्तों से मिले और उन गलियों के भी चक्कर काटे। इसके साथ वो अपने पुराने कॉलेज भी गए। अपने पुराने टीचर्स से भी मिले।

यह भी पढ़ें

र्वशी रौतेला को देख लगने लगे ऋषभ पंत के नारे

https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1613478030705561601?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने वीडियो में दिखाया कि उन्होंने लाइन में लगकर गोल्डन टेंपल के दर्शन किए। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब वो यहां गए हों। इससे पहले भी वो बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर गोल्डन टेंपल यानी गुरुद्वारा श्री हरमिंदर साहिब जाते रहे हैं।

कपिल सिर्फ दूमे ही नहीं बल्कि उन्होंने परिवार के साथ छोले भटुरे के चटकारे भी लिए। वीडियो को शयर करते हुए कॉमेडियन ने बहुत ही प्यारा कैप्शन भी लिखा-, ‘मेरा कॉलेज, मेरी यूनिवर्सिटी, मेरे टीचर्स, मेरी फैमिली, मेरा शहर, खाना, ये फीलिंग और गोल्डन टेंपल। आपके आशीर्वाद के लिए बहुत शुक्रिया बाबा जी।’
https://twitter.com/SHUBHAM36978815/status/1612821634259509249?ref_src=twsrc%5Etfw
कपिल के ये वीडियो शेयर करते ही ये मिनटों में वायरल हो गया और लोग कमेंट की बौछार करने लगे। आपको बता दें कि कपिल शर्मा शो के शो में काफी बदलाव किया गया है, जिसके तहत इस सीजन में सृष्टि रोड़े (Srishti Rode) का चेहरा नजर आ रहा है।

इसके अलावा शो से सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा गायब हैं और भारती सिंह और चंदू चायवाला (चंदन प्रभाकर) इस शो को अलविदा कह चुके हैं।

यह भी पढ़ें

पठान के मेकर्स से हुई जॉन अब्राहम की अनबन?

Hindi News / Entertainment / TV News / फैमिली संग अपने पिंड अमृतसर पहुंचे कपिल शर्मा, गोल्डन टेंपल में टेका माथा, दोस्तों संग गलियों के काटे चक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो