scriptकपिल की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना ऑफस्क्रीन सम्राट की बनेंगी दुल्हन | Kapil Sharma’s on screen wife Sumona Chakravarti getting married soon | Patrika News
TV न्यूज

कपिल की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना ऑफस्क्रीन सम्राट की बनेंगी दुल्हन

सुमोना जिस शख्स से शादी करने जा रही हैं, वह उम्र में सुमोना से 12 साल बड़े हैं…

Mar 08, 2016 / 01:40 pm

dilip chaturvedi

sumona chakravarti

sumona chakravarti

मुंबई। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में कपिल शर्मा की पत्नी का रोल करने वाली सुमोना चक्रवर्ती जल्द ही शादी करने जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, सुमोना अपने बॉयफ्रैंड सम्राट मुखर्जी से शादी करने की योजना बना रही हैं। 

कौन हैं सम्राट…
सम्राट मुखर्जी खेलें हम जी जान से और सबसे बढ़कर हम में एक्टिंग कर चुके हैं। इस समय सम्राट बंगाली फिल्मों में सक्रिय हैं। 28 साल की सुमोना और 40 साल के सम्राट कुछ महीनों में एक-दूसरे के काफी नजदीक आ गए हैं। इससे पहले सुमोना के गौरव चोपड़ा और अभिनव शुक्ला से नजदीकियां भी सुर्खियों में रही थीं।

Hindi News / Entertainment / TV News / कपिल की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना ऑफस्क्रीन सम्राट की बनेंगी दुल्हन

ट्रेंडिंग वीडियो