खास दोस्त के साथ कपिल की तस्वीर आई सामने:
पिछले दिनों कपिल की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो अपनी मंगेतर गिन्नी के साथ हॉलीडे मनाते नजर आए थे। उससे पहले कपिल की एक तस्वर ने सभी को हैरान कर दिया था। उस तस्वीर में उनके बढ़े हुए पेट ने सभी को चौंका दिया था। लेकिन अब जो फोटो सामने आई है। उसमें वो अपने खास दोस्त के साथ काफी खुश नजर आ हरे हैं। इस खास दोस्त का नाम चीकू है। चूकी, कपिल का डॉगी है। इस तस्वीर को कपिल शर्मा फैन क्लब नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।
कपिल शर्मा के फैन्स को उनकी जिंदगी का Struggle का सफर पूरी तरह नजर आने वाला है। निर्देशक विनोद तिवारी की इच्छा है कि वे कपिल शर्मा की बायोपिक बनाएं और उसमें कपिल खुद अपना किरदार करें। विनोद तिवारी का कहना है कि, ‘अगर कपिल अपनी बायोपिक में अपना कैरेक्टर खुद प्ले करेंगे, तो उनके साथ काम करना अच्छा लगेगा। लेकिन अगर वे इससे इंकार करते हैं, तो उन्हें लगता है कि कपिल की जगह कृष्णा अभिषेक फिट होंगे। दोनों ही कॉमेडी में माहिर हैं, इसलिए कृष्ण अभिषेक कपिल शर्मा के चरित्र से न्याय कर सकेंगे।’