scriptटीवी शो ‘इश्कबाज’ की इस हॅाट एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से की सगाई, सामने आईं खास तस्वीरें… | ishqbaaz actress additi gupta engagement photos | Patrika News
TV न्यूज

टीवी शो ‘इश्कबाज’ की इस हॅाट एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से की सगाई, सामने आईं खास तस्वीरें…

‘इश्कबाज’ की फेमस एक्ट्रेस अदिति गुप्ता ने सोमवार को गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है।

Sep 04, 2018 / 10:31 am

Riya Jain

ishqbaaz actress additi gupta engagement photos

ishqbaaz actress additi gupta engagement photos

टीवी शो ‘इश्कबाज’ की फेमस एक्ट्रेस अदिति गुप्ता ने सोमवार को गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। जी हां, उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड कबीर चोपड़ा से सगाई की है। इस बात की जानकारी बाद में खुद अदिति ने इंस्टाग्राम के जरिए दी। उन्होंने मंगेतर संग फोटो शेयर कर कबीर को लेकर अपने दिल की बात की।

टीवी के मशहूर ‘राम’ ने इस तरह अपनी ‘सीता’ को कराई स्कूटी की सवारी, देखें तस्वीरें…

ishqbaaz actress <a  href=
Additi gupta engagement photos” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/09/04/aditi1_3357149-m.jpg”>

सगाई के मौके पर इस खूबसूरत लिबास में नजर आईं अदिति

बता दें उनके मंगेतर कबीर चोपड़ा टीवी इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते। वह इस इंडस्ट्री से पूरी तरह अंजान हैं। अदिति की सगाई के फंक्शन में कुछ ही लोग शामिल हुए। उन्होंने इस फंक्शन के दौरान केवल अपने रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों को इनवाइट किया।

इंस्टाग्राम पर तस्वीर डाल किया सगाई का ऐलान

सगाई के तुरंत बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर फैंस के सामने अपनी खुशी जाहिर की। बता दें सगाई के दौरान अदिति हरे रंग के लिबास में नजर आईं वहीं उनके मंगेतर ग्रे कलर के कुर्ते-पायजामे में दिखाई दिए।

अमिताभ की बेटी श्वेता ने लॅान्च किया नया फैशन स्टोर, बधाई देने पहुंचा पूरा बच्चन परिवार

 

ishqbaaz actress additi gupta engagement photos

अदिति ने बॉयफ्रेंड रिजवान बचाव से किया था ब्रेकअप

फिलहाल उनकी शादी को लेकर कोई पुख्ता खबर सामने नहीं आई है। पर बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अगले साल कबीर से शादी कर लेंगी। बता दें, पिछले साल अदिति ने बॉयफ्रेंड रिजवान बचाव से ब्रेकअप किया था। इसके बाद उनके लक्ष्य ललवानी को डेट करने की खबरें भी सामने आई थीं।

अदिति का कॅरियर

अगर अदिति के कॅरियर की बात करें तो वह ‘कबूल है’, ‘परदेश में है मेरा दिल’, ‘किस देश में है मेरा दिल’ जैसे कई मशहूर टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।

href="https://www.patrika.com/bollywood-news/shweta-bachchan-fashion-brand-store-launch-star-kids-glamorous-photos-1-3347979/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">श्वेता बच्चन के फैशन लेबल लॉन्च पर स्टार्स की ये हॅाट बेटियां रहीं लाइमलाइट में, देखें PHOTOS

Hindi News / Entertainment / TV News / टीवी शो ‘इश्कबाज’ की इस हॅाट एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से की सगाई, सामने आईं खास तस्वीरें…

ट्रेंडिंग वीडियो