टीवी के मशहूर ‘राम’ ने इस तरह अपनी ‘सीता’ को कराई स्कूटी की सवारी, देखें तस्वीरें…
Additi gupta engagement photos” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/09/04/aditi1_3357149-m.jpg”>सगाई के मौके पर इस खूबसूरत लिबास में नजर आईं अदिति
बता दें उनके मंगेतर कबीर चोपड़ा टीवी इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते। वह इस इंडस्ट्री से पूरी तरह अंजान हैं। अदिति की सगाई के फंक्शन में कुछ ही लोग शामिल हुए। उन्होंने इस फंक्शन के दौरान केवल अपने रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों को इनवाइट किया।
इंस्टाग्राम पर तस्वीर डाल किया सगाई का ऐलान
सगाई के तुरंत बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर फैंस के सामने अपनी खुशी जाहिर की। बता दें सगाई के दौरान अदिति हरे रंग के लिबास में नजर आईं वहीं उनके मंगेतर ग्रे कलर के कुर्ते-पायजामे में दिखाई दिए।
अमिताभ की बेटी श्वेता ने लॅान्च किया नया फैशन स्टोर, बधाई देने पहुंचा पूरा बच्चन परिवार
अदिति ने बॉयफ्रेंड रिजवान बचाव से किया था ब्रेकअप
फिलहाल उनकी शादी को लेकर कोई पुख्ता खबर सामने नहीं आई है। पर बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अगले साल कबीर से शादी कर लेंगी। बता दें, पिछले साल अदिति ने बॉयफ्रेंड रिजवान बचाव से ब्रेकअप किया था। इसके बाद उनके लक्ष्य ललवानी को डेट करने की खबरें भी सामने आई थीं।
अदिति का कॅरियर
अगर अदिति के कॅरियर की बात करें तो वह ‘कबूल है’, ‘परदेश में है मेरा दिल’, ‘किस देश में है मेरा दिल’ जैसे कई मशहूर टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।
70 के दशक में शोहरत हासिल करने वाली इस अभिनेत्री ने मौत के आखिरी दिनों में जी थी गुमनामी की जिंदगी…
इस साल नहीं आएगा ‘खतरों के खिलाड़ी 9’! एक रिएलिटी शो के कारण टालनी पड़ी रिलीजिंग डेट
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/shweta-bachchan-fashion-brand-store-launch-star-kids-glamorous-photos-1-3347979/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">श्वेता बच्चन के फैशन लेबल लॉन्च पर स्टार्स की ये हॅाट बेटियां रहीं लाइमलाइट में, देखें PHOTOS