Hina Khan Health Update: फेमस एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं। वो सोशल मीडिया पर अपनी कैंसर से जंग की स्टोरी शेयर करती रहती हैं। इसी सिलसिले में हिना खान ने कुछ तस्वीरें अस्पताल से शेयर की हैं।
दरअसल, हिना खान का ट्रीटमेंट चल रहा है। हॉस्पिटल की यूनिफार्म में कैंसर से जंग लड़ती एक्ट्रेस ने कुछ फोटोज शेयर की हैं। इनमें एक्ट्रेस के एक हाथ में उनका यूरिन बैग है और दूसरे हाथ उनका ब्लड कप दिखाई दे रहा है। इन्हें देखने के बाद फैंस इमोशनल हो गए। कुछ ने रोने वाले इमोजी शेयर किए तो कुछ ने दुआ मांगी की वो जल्द ठीक हो जाएं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘हीलिंग के इन गलियारों से होकर ब्राइट साइड की ओर बढ़ते हुए.. एक-एक कदम.. ग्रैटिट्यूड ग्रैटिट्यूड और सिर्फ ग्रैटिट्यूड। दुआ।’
फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि हिना खान अब रिकवरी की ओर बढ़ रही हैं। मतलब वो ठीक होने की राह पर हैं। बता दें कि एक्ट्रेस का ब्रेस्ट कैंसर का इलाज चल रहा है। वो लंबे समय से इससे लड़ रही हैं।